दिंनाक: 12 Feb 2001 00:00:00 |
|
भव्य पथ संचलनगत 4 नवम्बर को ग्वालियर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महानगर के पांच हजार से अधिक स्वयंसेवकों ने चार नवम्बर को महानगर में विशाल पथ संचलन निकाला। शस्त्र हाथ में लेकर चल रहे स्वयंसेवकों का अपार जनसमूह ने मार्ग में स्वागत किया। अनुशासित स्वयंसेवकों की चार वाहिनियां बनाई गईं, जिनमें शस्त्र, दण्ड, छात्र, घोष वाहिनी थी। स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत प्रचारक श्री अरुण जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि संगठित समाज शक्ति शस्त्र से शास्त्र की रक्षा करेगी। समारोह की अध्यक्षता प्रसिद्ध समाजसेवी श्री श्यामलाल मक्कर ने की। — अनिल शर्मालखीमपुर में एक दिवसीय चिन्तन वर्ग सम्पन्नगत 2 अक्तूबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, लखीमपुर द्वारा आयोजित एक दिवसीय चिन्तन वर्ग सम्पन्न हुआ। इसमें 2400 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। वर्ग के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए रा.स्व.संघ, उत्तर क्षेत्र के प्रचार प्रमुख श्री अधीश कुमार ने कहा कि हम हिन्दू कायर नहीं, वरन् मानवता के उपासक हैं। हम क्षमा में यकीन करते हैं, लेकिन दुश्मन के विरुद्ध हम चट्टान की तरह खड़े होते रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा.जयशंकर बाजपेयी ने की। कार्यक्रम के पश्चात् नगर में विशाल पथसंचलन निकला। — राकेश वर्मा——————————————————————————–तलपटअफगानिस्तान में पिछले 20 वर्षों से जिस प्रकार गृहयुद्ध का माहौल बना हुआ है, उसमें वहां की सम्पदा और विरासत ही नहीं, बल्कि पशुओं के भी बुरे दिन आ गए हैं। अफगानिस्तान का एक बाहरी हिस्सा वाखनगलियारा कहलाता है जो चीन की सीमा तक जाता है। उस क्षेत्र में सफेद बर्फानी चीते पाए जाते हैं, विदेशों में जिनकी कीमत 50,000 डालर तक होती है। कभी हजारों की संख्या में पाए जाने वाले इन बर्फानी चीतों की अफगानिस्तान में संख्या अब केवल 500 रह गई है। अफगानी शिकारी बड़ी बेदर्दी से इन चीतों को खास तरह के शिकंजों में पकड़कर मार डालते हैं और इन्हें 500 डालर तक में बेच देते हैं।20
टिप्पणियाँ