|
कागज की नावशब्दों केकंधों परबर्फ का जमाव,कैसे चल पाएगीकागज की नाव?केसर कीक्यारी,बारूदी शोर,कानाफूसीकरते बादल मुंहजोर!कोहरे कीसाजिश सेघायल तब गांव!मौसम हैआवाराहवा भी खिलाफ,किरणें भीसोई हैंओढ़कर लिहाफ!सठियाएसूरज केठण्डे प्रस्ताव!झुग्गी केहिस्से कीधूप का सवाल,कौन हलकरेगा बनसत्य की मशाल?संशय केशिविरों मेंधुंध का पड़ाव,कैसे चल पाएगीकागज की नाव?द राधेश्याम बंधु27
टिप्पणियाँ