|
देश व समाज की सेवा का आह्वान
गत 4 मार्च, 2001 को बाड़मेर में राष्ट्र सेविका समिति की पचपदरा इकाई का एक दिवसीय शिविर सम्पन्न हुआ। इसमें पचपदरा, बालोतरा, जसोल तथा पाटोदी से कुल 83 सेविकाओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में सेविकाओं का परिचय एवं राष्ट्र सेविका समिति के बारे में सामान्य जानकारी दी गई। जोधपुर प्रान्त की शारीरिक प्रमुख सुश्री स्वाति भाटी ने विधिवत शाखा लगाकर योग, व्यायाम, खेल इत्यादि का अभ्यास कराया। द्वितीय सत्र में राजस्थान क्षेत्र की सह-कार्यवाहिका सुश्री प्रमिला शर्मा ने सेविकाओं का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें संकुचित विचार त्यागकर देश एवं समाज की सेवा के लिए आगे आने को कहा। जोधपुर प्रान्त की संचालिका श्रीमती उमा लोढ़ा ने सेविकाओं से सम्पर्क पर विशेष ध्यान देते हुए तहसील केन्द्र पर साप्ताहिक शाखा लगाने का आग्रह किया। बाड़मेर जिले में संघ की प्रथम शाखा 1946 में पचपदरा नगर से प्रारम्भ हुई थी तथा संयोग से राष्ट्र सेविका समिति का प्रथम शिविर भी पचपदरा में ही लगा। — निर्मल कुमार लुंकड़
26
टिप्पणियाँ