|
आगामी 26 दिसम्बर से 31 दिसम्बर, 2000 तक मुम्बई के पास केशव सृष्टि (उत्तन) में वि·श्व संघ शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें वि·श्वभर के लगभग 40 देशों से विभिन्न हिन्दू संगठनों से 600 से अधिक कार्यकर्ता भाग लेंगे।
शिविर की जानकारी देते हुए रा.स्व. संघ, वि·श्व विभाग के प्रचारक डा. शंकर राव तत्ववादी ने बताया कि इस शिविर में विभिन्न देशों के हिन्दू समुदायों के ऐसे वरिष्ठ कार्यकर्ता तथा तरुण नेता भाग ले रहे हैं, जो अपने देशों में वहां के हिन्दू समाज को संगठित करने, उन्हें अधिक मजबूत बनाने तथा उनमें देश व समाज के प्रति दायित्व की भावना भरने के लिए वर्षों से कार्य कर रहे हैं। साथ ही, जिस देश में वे रह रहे हैं, उसकी प्रगति और विकास में योगदान के लिए भी विशेष प्रयत्नशील हैं। इस शिविर में ऐसे ही निष्ठावान कार्यकर्ता अकेले या सपरिवार भाग लेंगे।
शिविर का उद्घाटन कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य पूज्य जयेन्द्र सरस्वती महाराज 26 दिसम्बर की अपराह्न 4 बजे करेंगे। शिविर में विज्ञान प्रौद्योगिकी पर लगने वाली प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे मानव संसाधन विकास मंत्री डा. मुरली मनोहर जोशी। विदेशों में हिन्दुओं के योगदान के बारे में भी एक स्थायी प्रदर्शनी का निर्माण किया गया है, जो शिविर पूरा होने के बाद केशव सृष्टि में रहेगी। शिविर में केन्द्रीय गृहमंत्री श्री लालकृष्ण आडवाणी भी आएंगे। 1 जनवरी, 2001 को प्रतिनिधि नागपुर पहुंचेंगे जहां 2 जनवरी को प्रतिनिधियों का नागरिक अभिनन्दन आयोजित किया गया है, जिसमें रा.स्व. संघ के सरकार्यवाह श्री मोहनराव भागवत का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। शिविर के छहों दिन सरसंघचालक श्री कुप्.सी. सुदर्शन उपस्थित रहेंगे एवं उनका मार्गदर्शन प्राप्त होगा। — प्रतिनिधि
14
टिप्पणियाँ