|
युवा नेता से मुख्यमंत्री तकबिहार की छात्र राजनीति से उभरे नीतीश कुमार केन्द्रीय राजनीति में अपनी पहचान बनाने में सफल रहे। 50 वर्षीय श्री कुमार बिहार के पटना जिले के बख्तियारपुर गांव में 1951 में जन्मे थे। नीतीश कुमार बिहार में जयप्रकाश नारायण द्वारा चलाए आन्दोलन में उभरे कुछ युवा नेताओं में से एक हैं। उन्होंने सर्वप्रथम 1985 में हरनौत से विधानसभा चुनाव जीतकर बिहार विधानसभा में प्रवेश किया था। वे 1987-88 में युवा लोकदल के अध्यक्ष और फिर 1989 में जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव रहे। लोकसभा के लिए वे 1989 में पहली बार बाढ़ लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए। तदुपरान्त उन्होंने वर्तमान केन्द्रीय रक्षामंत्री श्री जार्ज फर्नांडीस के साथ मिलकर समता पार्टी का गठन किया। कभी लालू प्रसाद यादव के निकट सहयोगी रहे श्री कुमार वाक्पटु व सबके साथ सामंजस्य बनाकर चलने वाले राजनेता हैं।बिहार के हाल में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में राजग घटकों में आम राय बनी थी कि जिस घटक को सबसे अधिक सीटें मिलेंगी, मुख्यमंत्री उसी घटक से होगा। अपेक्षा की जा रही थी कि भारतीय जनता पार्टी वहां सर्वाधिक सीटें जीतेगी और श्री सुशील कुमार मोदी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। परन्तु भाग्य के धनी श्री नीतीश कुमार राजग विधायक मंडल के नेता चुने गए और मुख्यमंत्री बने। सबको साथ लेकर चलने वाले श्री कुमार निश्चित ही बिहार को एक सही दिशा देने में सक्षम रहेंगे, ऐसा पर्यवेक्षकों का मानना है।17
टिप्पणियाँ