|
दज्योतिष महामहोपाध्याय सौ. नीलिमा प्रधान आप अपनी जन्म कुण्डली या जन्मतिथि और जन्म समय लिखकर ज्योतिषाचार्य महामहोपाध्याय सौ. नीलिमा प्रधान से अपने प्रश्न भी पूछ सकते हैं अपने प्रश्न पांचजन्य के अणु डाक (ई-मेल) के पते पर ही भेजें11 जून,2000 से 17 जून, 2000 तकइस सप्ताह शुक्र तथा रवि मिथुन राशि में प्रवेश कर रहे हैं।मेष: (चू,चे,चो,ली,लू,ले,लो,अ) समय अनुकूल रहेगा। लक्ष्मी को सम्भालने की कोशिश करें।शुभ दिनांक-13वृष: (ई,उ,ए,ओ,व,वि,वू,वी) नौकरी-धंधे में तनाव की सम्भावना है। दाम्पत्य जीवन में मामूली खटपट। यात्रा में चौकन्ने रहें।शुभ दिनांक-12मिथुन: (क,कि,कू,के,की,घ,ड़,ह) सप्ताह के पूर्वाद्र्ध में थोड़ी चिन्ता रहेगी। किन्तु बुधवार से अनुकूल समय रहेगा।शुभ दिनांक-17कर्क: (ही,हू,हे,हो,डा,डे,डी) पारिवारिक समस्या रहेगी। सोच-समझकर कदम उठाएं।शुभ दिनांक- 15सिंह: (म,मा,मी,मे,मो,ट,टे) इस सप्ताह सफलता मिलेगी, किन्तु बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को तनाव की सम्भावना है।शुभ दिनांक-12, 13कन्या: (पा,पी,पू,पे,पो,प,ण,ठ) अनुकूल समय रहेगा। वरिष्ठों की शाबाशी मिलेगी।शुभ दिनांक-12, 13तुला: (रा,री,रू,रे,रो,ता,तू,ते) नई जिम्मेदारियां सावधानी से उठाएं। समय कठिन है। यात्रा में चौकन्ने रहें।शुभ दिनांक- 12,13वृश्चिक : (तो,ना,नी,नू,नो,या,यी,यू) सोमवार व मंगलवार को विरोधी दिक्कत पैदा कर सकते हैं। ग्रह स्थिति अनुकूल है। सफलता मिलेगी।शुभ दिनांक-15धनु: (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फा,ढा,भे) आप बहुत कुछ कर सकते हैं, बशर्तें दृढ़-निश्चय व बुद्धि से काम लें। शुक्रवार को दाम्पत्य जीवन में खटपट।शुभ दिनांक-13मकर: (भो,जा,खी,खू,खो,गा,गी) नए कारोबार की रूपरेखा बनेगी। कला क्षेत्र में प्रगति होगी।शुभ दिनांक-12, 13कुंभ: (गू,गो,सा,सी,सू,से,सो) अस्वस्थ रहने की सम्भावना है। इसलिए सभी क्षेत्रों में तनाव रहेगा।शुभ दिनांक-13मीन: (दी,दू,झ,ग,दे,दो,चा,ची) आत्मबल बनाए रखें, सफलता मिलेगी।शुभ दिनांक-1518
टिप्पणियाँ