दिंनाक: 02 Jun 2000 00:00:00 |
|
अमानवताभौतिकता एवं आधुनिकता की चकाचौंध में आम लोग चाहे जैसा भी व्यवहार करते हों, लेकिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक देश व समाज हित में अपना कर्तव्य पालन करने में सदैव आगे रहते हैं। कटघर, मुरादाबाद निवासी श्री शिव कुमार सिंह पेशे से वकील हैं और बचपन से ही संघ के स्वयंसेवक हैं। वर्तमान में श्री सिंह हिन्दू जागरण मंच के विभागाध्यक्ष हैं। गत 26 दिसम्बर की रात्रि में वह अपनी धर्मपत्नी व हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश संगठन मंत्री श्री शिव कुमार के साथ लखनऊ से मुरादाबाद लौट रहे थे। घने कोहरे व कड़कड़ाती ठंड के बीच जब वे शाहजहांपुर के निकट रोजा बाजार पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक मारुति कार टैंकर की टक्कर से बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई है तथा उसमें बैठे तीन पुरुष, एक महिला और दो बच्चे बुरी तरह घायल हैं तथा बेहोश पड़े हैं।श्री शिव कुमार ने अंधेरी रात और ठंड की चिन्ता किए बिना अपनी पत्नी की सहायता से घायल यात्रियों को दुर्घटनाग्रस्त कार से बाहर निकाला और अपनी कार में बैठा कर शाहजहांपुर के जिला अस्पताल ले गए। काफी देर बाद घायलों में से एक को होश आया तो उनसे पता चला वह सिविल लाइन्स, बरेली के निवासी हैं तथा उनका नाम आलोक सिंह है। उनसे उनके घर का फोन नम्बर पता कर श्री शिव कुमार ने उनके घर सूचना भेजी। जब परिवार के लोग वहां पहुंचे तभी वह, उनकी पत्नी व हिन्दू जागरण मंच के संगठन मंत्री वापस मुरादाबाद के लिए चले।द रणजीत सिंह ज्याला7
टिप्पणियाँ