|
ऐसे शिक्षा वर्ग देशाभिमानी समाज का निर्माण करते हैं
– प्रो. शंकरराव तत्ववादी
प्रमुख, वि·श्व विभाग, रा.स्व. संघ
राजस्थान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का द्वितीय वर्ष संघ शिक्षा वर्ग जोधपुर में लालसागर स्थित हनुवंत आदर्श विद्या मन्दिर में सम्पन्न हुआ। समापन समारोह में रा.स्व. संघ के वि·श्व विभाग के प्रमुख प्रो. शंकरराव तत्ववादी का उद्बोधन हुआ। संघ शिक्षा वर्ग में प्रशिक्षित स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम में प्रदक्षिणा संचलन, दण्ड, युद्ध, नियुद्ध, योगासन, योगचाप, सूर्य नमस्कार तथा घोष का अनुशासनबद्ध एवं प्रभावी प्रदर्शन किया। बीस दिन के इस प्रशिक्षण वर्ग में राजस्थान के 194 स्थानों से 281 शिक्षार्थियों ने 26 शिक्षकों व 38 प्रबन्धकों की देख-रेख में शिक्षण प्राप्त किया।
अपने उद्बोधन में प्रो. शंकरराव तत्ववादी ने हल्दीघाटी युद्ध तथा पोकरण के परमाणु परीक्षण का स्मरण करते हुए राजस्थान को शक्ति व भक्ति का संगम स्थल कहा। उन्होंने देशाभिमानी, हिन्दुत्वाभिमानी और विजय की इच्छा रखने वाले समाज के निर्माण में ऐसे प्रशिक्षण वर्गों को महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम में समाजसेवी श्री जयनारायण बोराणा ने अपने अध्यक्षीय भाषण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को राष्ट्रवाद तथा हिन्दुत्वनिष्ठा सिखाने वाला अद्वितीय संगठन बताया।
समारोह के अंत में अजमेर के प्रो. पुरुषोत्तम परांजपे ने शिक्षा वर्ग के सफल संचालन में सहयोग देने वाले सभी बंधुओं का आभार व्यक्त किया। वर्ग कार्यवाह प्रो. देवेन्द्र सिंह चौहान ने आगंतुकों का स्वागत किया। कार्यक्रम में स्थानीय सांसद जसवंत सिंह विश्नोई तथा जोधपुर के अन्य गण्यमान्य नागरिक उपस्थित थे।
— भागीरथ चौधरी
28
टिप्पणियाँ