|
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने बताया कि पहले शीतकालीन दक्षिण एशियाई खेलों का आयोजन आगामी जनवरी व फरवरी माह में शिमला और मनाली में किया जाएगा। इन खेलों में बंगलादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान व श्रीलंका के खिलाड़ी भाग लेंगे।
प्रोफेसर धूमल ने केन्द्रीय सांस्कृतिक एवं खेल मंत्री श्री अनन्त कुमार से भेंट करने के बाद बताया कि इसी दौरान दूसरे राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें देशभर के 15 पर्वतारोहण व सम्बद्ध खेल संस्थानों के खिलाड़ी भाग लेंगे। दोनों प्रतिस्पर्धाओं में लगभग 800 खिलाड़ी भाग लेंगे। श्री धूमल ने बताया कि सरकार पर्यटन व शौर्यपूर्ण खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आगामी वर्षों में राज्य में शीतकालीन एशियाई खेलों के आयोजन पर गम्भीरता से विचार कर रही है।
आइस स्केटिंग प्रतियोगिता आगामी 4 से 8 जनवरी तक आइस स्केटिंग रिंक, शिमला में आयोजित की जाएगी, जबकि स्कींग प्रतियोगिता 4 से 10 फरवरी, 2000 तक मनाली स्थित सोलंग में आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल छात्रावास, खेल महाविद्यालय, खेल स्टेडियम आदि स्थापित करने की 13 योजनाएं केन्द्र को सौंपी हैं।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं के समुचित उपयोग के लिए राज्य सरकार भविष्य में 40 खेल प्रशिक्षकों को अनुबंध पर नियुक्त करेगी। प्रोफेसर धूमल ने केन्द्र से शीतकालीन खेलों का ढांचा तैयार करने के लिए राज्य सरकार को पांच करोड़ रुपए की सहायता प्रदान करने का अनुरोध भी किया। द प्रतिनिधि
31
टिप्पणियाँ