|
श्री कृष्ण जयन्ती-पुरस्कार वितरण समारोह में जगद्गुरु श्री शंकराचार्य आशीर्वचनकहते हुए, उनके दाएं बैठे हैं श्री प्रवीण भाई तोगड़ियाप्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व हिन्दू परिषद् की चेन्नै इकाई द्वारा श्री कृष्ण जयन्ती उत्सव पर विद्यालयीन छात्र-छात्राओं की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गर्इं। गत 21 वर्ष से आयोजित हो रहे इस उत्सव में इस बार केवल चेन्नै शहर से ही 60,000 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों में मानसिक रूप से विकलांग 80 विद्यार्थियों सहित 200 पोलियोग्रस्त बालक थे। नगर निगम के विद्यालयों में पढ़ने वाले 1200 गरीब विद्यार्थियों ने भी पूरे उत्साह से इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। करीब 600 बालक-बालिकाओं को प्रथम पुरस्कारस्वरूप प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। गत 18 सितम्बर को विहिप द्वारा आयोजित पुरस्कार समारोह में जगद्गुरु शंकराचार्य श्री विद्या अभिनव श्री कृष्णानंद तीर्थ स्वामिंगल विशेष रूप से उपस्थित थे। पूज्य जगद्गुरु ने अपने आशीर्वचन में कहा कि नई पीढ़ी को संस्कारित करना आज की सबसे बड़ी जरूरत है। प्रतियोगिताओं के माध्यम से श्रीमद्भगवद्गीता, तिरुक्कुरल तथा अन्य शास्त्रादि अध्ययन और रंगोली, कोलाट्टम, लोकनृत्य, चित्रकला आदि विषयों में रुचि जगाने के लिए जगद्गुरु ने विहिप को शुभाशीर्वाद दिया। इस अवसर पर विहिप के अन्तरराष्ट्रीय महासचिव श्री प्रवीण भाई तोगड़िया और श्री एस. सुरेन्द्र मेहता उपस्थित थे।द एस. विश्वनाथन34
टिप्पणियाँ