अमृतसर काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) टीम ने पाकिस्तान से गैर कानूनी हथियारों की तस्करी (Illegal Weapons Smuggling Punjab) करने वाले माड्यूल के संचालक को गिरफ्तार (Arms module busted Amritsar) किया है। आरोपी से .30 बोर की 10 आधुनिक पिस्तौल और मैगजीन बरामद हुए हैं। उसकी पहचान हरजिंदर सिंह निवासी गांव डल्ल, तरनतारन के तौर पर हुई है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS accused arrested) से संबंधित पहले भी दो मामले दर्ज हैं और हाल ही में वह जेल से जमानत पर रिहा हुआ है।
यह भी पढ़ें – अमृतसर में BSF ने पकड़े 6 पाकिस्तानी ड्रोन, 2.34 किलो हेरोइन बरामद
अमृतसर सीआई (Amritsar Counter Intelligence) ने 15 दिन पहले सरहद पार से नशीले पदार्थों और गैर-कानूनी हथियारों की तस्करी करने वाले तीन आरोपितों सरबजीत सिंह, कुलविंदर सिंह दोनों निवासी फिरोजपुर और अशमनदीप सिंह निवासी तरनतारन को आठ आधुनिक हथियारों, एक किलो हेरोइन और 2.9 लाख ड्रग मनी बरामद सहित गिरफ्तार किया था। उनसे पूछताछ के बाद मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया है।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता चला है कि तस्कर सरहद पार से हथियारों की खेप (Pakistan drone weapon supply) भेजने के लिए ड्रोन ( का प्रयोग कर रहा है, के साथ मिलकर काम कर रहा था। आरोपित राज्य में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के इरादे से राज्यभर के अपराधियों और गैंगस्टरों को हथियार सप्लाई (Gangster arms supplier arrested) कर रहा था।
यह भी पढ़ें – स्वर्ण मंदिर बम धमकी : फरीदाबाद से सॉफ्टवेयर इंजीनियर गिरफ्तार, पंजाब-दिल्ली और दक्षिण तक लोगों को डराया
डीजीपी ने कहा कि सीआई अमृतसर की टीमों ने सूचना के आधार पर हरजिंदर सिंह को अमृतसर-झब्बाल रोड पर बोहड़ू पुल के नजदीक उस समय रोका, जब वह किसी पार्टी को खेप डिलीवर करने जा रहा था और उसके कब्जे से गैरकानूनी हथियार बरामद किए। इस संबंध में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। उससे पुलिस और पूछताछ कर रही है।
टिप्पणियाँ