सुकमा, 18 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय सरकार लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी क्रम में पुलिस ने बुधवार की देर शाम को नक्सल प्रभावित जिला सुकमा के चिंतलनार थाना क्षेत्रान्तर्गत सक्रिय जगरगुण्डा, पामेड़ एरिया कमेटी नाबालिग बालक सहित 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से विस्फोटक सामाग्री बरामद भी बरामद की गई है।
नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत कार्रवाई
एसपी किरण चव्हाण ने आज शुक्रवार काे बताया कि नक्सल उन्मूलन अभियान मुखबिर के सूचना पर बुधवार को सुरक्षाबलों ने एक संयुक्त कार्रवाई में चिंतलनार थाना क्षेत्र के ग्राम पेद्दाबोड़केल के जंगल पहाड़ी से एक नाबालिग बालक सहित 5 नक्सलियों काे गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए सभी नक्सली पुलिस गश्त पार्टी को जान से मारने की नीयत से फायंरिग करने की घटना में शामिल रहे है। नक्सलियों के विरूद्ध घटना के संबंध में थाना चिंतलनार में पूर्व से संगीन मामले के प्रकरण पंजीबद्ध है।
पकड़े गए नक्सलियों के पूछताछ करने पर अपना नाम ताती सोना (35 वर्ष) निवासी गोमगुड़ा थाना पामेड़ जिला बीजापुर, मड़कम हिड़मा (20 वर्ष) वर्ष निवासी गोमगुड़ा थाना बीजापुर, मड़कम सुक्का (30 वर्ष) निवासी ग्राम जब्बागट्टा पटेलपारा थाना चिंतलनार जिला सुकमा, जोगेन्दर यादव (50 वर्ष) ग्राम तिम्मापुरम राउतपारा थाना चिंतलनार जिला सुकमा एवं विधि से संघर्षरत् होना तथा प्रतिबंधित नक्सल संगठन में मिलिशिया सदस्य के पदों पर कार्य करना बताये गया। पकड़े गए आरोपियों के निषानदेही से विस्फोटक पदार्थ एक जिलेटिन रॉड 20 नग, डेटोनेटर 08 नग, नॉन डेटोनेटर 10 नग एवं कोर्डेक्स वायर लगभग 3 मीटर बरामद किया गया।
इसे भी पढ़ें: मौलाना छांगुर की कोठी निकली टेरर फैक्ट्री: ISI से कनेक्शन, भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की रच रहा था साजिश
सुरक्षाबलों पर की थी फायरिंग
पकड़े गए सभी नक्सली 24 नवंबर 2024 को सुरक्षा बलों को जान से मारने की नीयत से फायंरिग करने की घटना में अन्य नक्सलियों के साथ शामिल रहना पाया गया। घटना के संबंध में थाना चिंतलनार में पूर्व से अपराध पंजीबद्ध है। पकड़े गए आरोपियों के विरूद्ध के उक्त प्रकरण में वैधानिक कार्यवाही कर 16 जुलाई को गिरफ्तार कर 17 जुलाई को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर 4 नक्सलियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया एवं एक विधि संघर्षरत बालक को बाल सुधार गृह भेजा गया।
टिप्पणियाँ