देहरादून । उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों से हो रही लगातार बारिश के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में जलभराव और भूस्खलन (लैंडस्लाइड) की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे कई रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं। हालांकि, प्रशासनिक टीमों द्वारा कुछ रास्तों को खोल दिया गया है, जबकि अन्य मार्गों को खोलने का कार्य अभी भी जारी है।
भारी बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 6 दिनों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, आगामी 48 घंटे तक देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और टिहरी जिलों में भारी वर्षा की संभावना है, जबकि अन्य जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।
यह भी पढ़ें – उत्तराखंड : हरिद्वार गंगा किनारे लगेगा 251 फुट ऊंचा भगवा ध्वज, हुआ शिलान्यास
इसके अलावा, 20, 21 और 22 जुलाई को भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। इसका अर्थ है कि आगामी दिनों में लोगों की मुश्किलें और अधिक बढ़ सकती हैं।
लोगों और पर्यटकों को सतर्क रहने की अपील
मौसम विभाग ने स्थानीय निवासियों एवं चारधाम यात्रा पर आने वाले पर्यटकों से सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही, नदी, नालों और गदेरों के समीप रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ अलर्ट मोड में
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद शासन स्तर से सभी जिलों में एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) और एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) को पुनः अलर्ट मोड में रखा गया है। प्रशासनिक अधिकारियों को सड़कों पर भूस्खलन के कारण आए मलबे को साफ करने के लिए जेसीबी मशीनों को चौबीसों घंटे तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें – NCERT की किताब से बवाल क्यों..? लुटेरा था बाबर, बाबरनामा में भरे पड़े हैं कत्लेआम के प्रमाण
नदी जलस्तर बढ़ने की आशंका
उत्तराखंड की प्रमुख नदियों में जलस्तर बढ़ने की आशंका को देखते हुए, नदियों से दूर रहने के लिए सार्वजनिक घोषणाएं (मुनादी) कराई जा रही हैं, ताकि कोई जनहानि न हो।
टिप्पणियाँ