ईरान के एक बड़े सलाहकार मेहदी मोहम्मदी ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर ऐसी तस्वीर शेयर की, जिसने पूरी दुनिया का ध्यान खींच लिया। इस तस्वीर में इजरायल का नक्शा है, और उस पर दो मशरूम जैसे बादल दिखाए गए हैं—ये परमाणु हमले का प्रतीक माने जाते हैं। मध्य पूर्व में पहले से ही तनाव की स्थिति है, और इस पोस्ट ने आग में घी डालने का काम किया है। लोग हैरान हैं कि आखिर ऐसी पोस्ट क्यों डाली गई, और इसका क्या मतलब हो सकता है।
ईरान का परमाणु रुख: हमेशा से विवादों में
ईरान बार-बार कहता रहा है कि वह परमाणु हथियार नहीं बना रहा, और ये सारी बातें पश्चिमी देशों का दुष्प्रचार हैं। लेकिन इस तस्वीर ने सबको चौंका दिया है। हाल ही में अमेरिका ने ईरान के फोर्डो, नतांज़ और इस्फहान जैसे बड़े परमाणु ठिकानों पर हवाई हमले किए थे। ये हमले इजरायल की सैन्य कार्रवाई के बाद हुए, जिसमें क्रूज मिसाइलों और भारी बमों से ईरान के सैन्य ढांचे को नुकसान पहुंचाया गया। इस तस्वीर ने लोगों में डर और सवाल पैदा किए हैं कि क्या ईरान अब अपना रुख बदलने जा रहा है?
ईरान में परमाणु हथियार की मांग
पिछले महीने, ईरान के कुछ सांसदों ने देश की सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल से कहा कि अब रक्षा नीति को बदलने का वक्त है। उन्होंने सुझाव दिया कि ईरान को परमाणु हथियार बनाने पर विचार करना चाहिए। ये मांग इजरायल और अमेरिका के हमलों के जवाब में आई, जिन्होंने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को निशाना बनाया। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के मुताबिक, नतांज़ में कुछ मशीनों को नुकसान हुआ, लेकिन फोर्डो और इस्फहान में रेडिएशन लीक की कोई खबर नहीं है। फिर भी, ये तस्वीर इस बात का संकेत दे रही है कि ईरान अब और सख्त रवैया अपना सकता है।
इसे भी पढ़ें: Tariff war: अमेरिका पर ही भारी पड़ सकता है टैरिफ युद्ध
क्षेत्र में तनाव
इजरायल और ईरान के बीच तनाव कोई नई बात नहीं है, लेकिन ये तस्वीर ने हालात को और बिगाड़ दिया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ईरान के परमाणु कार्यक्रम को बड़ा खतरा मानते हैं और इसके खिलाफ सैन्य कार्रवाई को सही ठहराते हैं। दूसरी तरफ, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामनेई ने इजरायल को कड़ी चेतावनी दी है। संयुक्त राष्ट्र और कई देशों ने दोनों देशों से शांति बनाए रखने की अपील की है, लेकिन इस तस्वीर ने सबको चिंता में डाल दिया है। लोग डर रहे हैं कि कहीं ये तनाव और बड़ा खतरा न बन जाए।
12 दिन के युद्ध में बुरी तरह हारा ईरान
गौरतलब है कि 13 जून को इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों और उससे जुड़े लक्ष्यों को समाप्त करने के लिए इजरायल ईरान पर एयरस्ट्राइक कर दी। अपनी इस स्ट्राइक के दौरान इजरायल ने ईरान के नतांज, इस्फहान और फोर्डो न्यूक्लियर ठिकानों पर स्ट्राइक की। इसके साथ ही उसने एक ही दिन में ईरान के कई वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिकों और अन्य अधिकारियों को भी मार गिराया था। इजरायल ने इस्फहान और नतांज परमाणु साइट को तबाह तो कर दिया। लेकिन, फोर्डो जैसी अंडरग्राउंड न्यूक्लियर साइट्स पर इजरायली मिसाइलों का कोई असर नहीं हुआ। हालांकि, बाद में अमेरिका के B-2 स्पिरिट बॉम्बर्स ने फोर्डो पर भी हमला कर उसे तहस-नहस कर दिया था।
अब एक बार फिर से ईरान में परमाणु हथियार हासिल करने की मांग जोर पकड़ने लगी है।
टिप्पणियाँ