जबलपुर शहर की ओमती पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी अब्दुल रज्जाक के सक्रिय गिरोह के सरगना को सिवनी के एक रिसॉर्ट से धर दबोचा। पुलिस ने उनके पास से एक बीएमडब्ल्यू कार (कीमत लगभग ₹40 लाख), एक मर्सिडीज कार (कीमत ₹60 लाख), एक पिस्तौल और कारतूस जब्त किए हैं। सभी आरोपी हत्या, अपहरण, फिरौती, डकैती, धोखाधड़ी, धमकी और संगठित अपराध की कई धाराओं के तहत वांछित थे।
गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी कुख्यात आरोपी अब्दुल रज्जाक के बेटे, भाई और भतीजे हैं, जो फिलहाल जेल में है। जबलपुर पुलिस ने इस बड़े नेटवर्क को पकड़ने के लिए देशभर में जाल बिछा दिया है। पुलिस की गोपनीय टीम को बुधवार जानकारी मिली थी कि अब्दुल रज्जाक गैंग के कुछ दुर्दांत साथी सिवनी पहुंचे हैं। पुलिस ने पूरी सतर्कता के साथ जाल बिछाकर इन पर शिकंजा कस इन सभी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को आशंका थी कि आरोपी जवाबी हमला कर सकते हैं, जिसके लिए पूरी सावधानी बरती गई।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार आरोपियों और उनके विरूद्ध दर्ज प्रकरणों में सरफराज पिता अब्दुल रज्जाक (45 वर्ष) निवासी रिपटा नया मोहल्ला जबलपुर कुख्यात अब्दुल रज्जाक का पुत्र है तथा वर्तमान में गिरोह का प्रमुख सदस्य है। पिछले साल ओमती थाने में उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 458, 323, 324, 506, 327, 363, 365, 384, 386, 420, 395, 397, 147, 148, 149, 150, 120बी, 34 के तहत मामले दर्ज किए गए थे। इसके अलावा ओमती थाने में एक अन्य अपराध क्रमांक 374/2024 धारा 420, 419, 467, 468, 471, 384, 386, 506, 406, 120बी, 34 एवं 2023 के तहत फर्जी दस्तावेज, धोखाधड़ी एवं षडयंत्र रचने का मामला दर्ज है। ऐसे ही एक अन्य आरोपित मोहम्मद महमूद पिता अब्दुल वहीद (53 वर्ष) निवासी: रिपटा नया मोहल्ला, थाना ओमती, जबलपुर जोकि अब्दुल रज्जाक का भाई है पर भी थाना ओमती और थाना स्लिमनाबाद, कटनी के एफआईआर दर्ज है। वहीं अजहर पिता रियाज (26 वर्ष) निवासी रिपटा नया मोहल्ला, ओमती, जबलपुर जो अब्दुल रज्जाक का भतीजा है, उसके खिलाफ दो आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं।
इनके अलावा इस मामले में चौथे अपराधी मोहम्मद सज्जाद पिता मोहम्मद अब्बास (25 वर्ष) निवासी रिपटा नया मोहल्ला, ओमती, जबलपुर पर भी ओमती थाने में अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्तौल, कारतूस और मर्सिडीज कार (कीमत 60 लाख रुपये) जब्त की है। इन सभी के पास से भारी मात्रा में नकदी और लग्जरी कारें बरामद होने से यह बात सामने आ रही है कि आरोपी अपराध के साथ-साथ एक बड़ा वित्तीय नेटवर्क भी चला रहे थे। पुलिस इस बात की गहन जांच कर रही है कि इस फंड का इस्तेमाल किन मामलों में किया जा रहा है। यह पूरा ऑपरेशन पुलिस की एक गुप्त टीम द्वारा संचालित किया गया। जबलपुर पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने पूरे अभियान पर कड़ी नजर रखी और इसका निर्देशन किया। इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलडगी के साथ ओमती सीएसपी, ओमती थाना प्रभारी अधारताल, क्राइम ब्रांच एवं अन्य स्टाफ की सफल भूमिका रही। वहीं अब्दुल रज्जाक गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को जबलपुर पुलिस के लिए बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है।
टिप्पणियाँ