वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (FATF) की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 2019 के पुलवामा आतंकी हमले और अप्रैल 2022 में गोरखनाथ मंदिर पर हुए हमले में बम बनाने के लिए जरूरी सामान ऑनलाइन खरीदा गया था। इसमें इस्तेमाल किया गया एल्युमिनियम पाउडर ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से मंगवाया गया।
FATF के अनुसार, इन हमलों में शामिल आतंकियों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए VPN (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) का इस्तेमाल किया और भुगतान PayPal जैसे विदेशी ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम से किया। कुल ₹6,69,841 की रकम विदेश में मौजूद खातों में भेजी गई। इतना ही नहीं, आतंकियों ने VPN सेवा खरीदने के लिए अपने बैंक खातों से भुगतान किया था और 44 अंतरराष्ट्रीय लेन-देन किए। उन्हें ₹10,323.35 रुपये की रकम एक विदेशी खाते से प्राप्त भी हुई। इन गतिविधियों को देखकर PayPal ने उस खाता को बंद कर दिया।
FATF की रिपोर्ट
आतंकियों का संबंध जैश-ए-मोहम्मद और इस्लामिक स्टेट से FATF की रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय एजेंसियों ने यह पुष्टि की थी कि पुलवामा हमला पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने किया था। जांच में यह भी सामने आया कि हमले में इस्तेमाल विस्फोटक सीमा पार से भारत लाया गया था। बम को और ज़्यादा खतरनाक बनाने के लिए उसमें जो एल्यूमिनियम पाउडर डाला गया, वह Amazon से ऑनलाइन मंगवाया गया था। इसके अलावा, हमले में शामिल आतंकियों का इस्लामिक स्टेट (ISIS) से भी संबंध था।FATF ने अपनी रिपोर्ट में चिंता जताई है कि कुछ देश आतंकवादी संगठनों को आर्थिक, सामग्री, प्रशिक्षण और व्यापार के ज़रिए मदद पहुंचाते हैं। एक उदाहरण में बताया गया कि एक देश से तेल भेजा गया, जिसे दूसरे देश में सोने में बदला गया, और फिर तीसरे देश में नकदी में बदलकर आतंकवादियों तक पहुंचाया गया। FATF ने यह भी बताया कि अब आतंकवादी संगठन पुराने तरीकों से नहीं चलते। जैसे पहले अलकायदा एक सेंट्रल कमेटी से फैसले करता था, अब वह अलग-अलग इलाकों की टीमों को ज़िम्मेदारी सौंप चुका है। भारत में अलकायदा की शाखा को “भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा” कहा जाता है। भारत की एजेंसियों ने पुष्टि की थी कि पुलवामा हमला पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने किया था। भारत ने मई 2025 में ऑपरेशन सिंदूर के तहत पीओके और पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई कर करीब 100 आतंकियों को मार गिराया, जिनमें कई पुलवामा और आईसी-814 अपहरण से जुड़े थे।
टिप्पणियाँ