तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने अपने एक वरिष्ठ अधिकारी को ईसाई मत से जुड़ी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ए. राजशेखर बाबू के खिलाफ की गई है। उन पर आरोप है कि वे हर रविवार अपने गृहनगर पुट्टूर (जिला तिरुपति) के एक चर्च में प्रार्थना करने जाते थे। इसके अलावा, उन पर ईसाई मत के प्रचार में शामिल होने के भी आरोप हैं।
TTD ने बताया कि राजशेखर बाबू का यह व्यवहार संस्था की आचार संहिता के खिलाफ है। TTD का कहना है कि इसके कर्मचारी, जो एक हिंदू धार्मिक ट्रस्ट में काम कर रहे हैं, उन्हें खास नियमों का पालन करना होता है। इन नियमों में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि कर्मचारियों को अपने व्यक्तिगत धार्मिक विचारों को सार्वजनिक रूप से प्रचारित करने की अनुमति नहीं है, खासकर अगर वे संस्था के सिद्धांतों से मेल नहीं खाते। TTD ने एक आधिकारिक बयान में कहा, हमें यह जानकारी मिली है कि श्री ए. राजशेखर बाबू हर रविवार अपने गांव पुट्टूर में चर्च जाकर प्रार्थना में शामिल होते हैं। यह TTD की आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीटीडी कर्मचारी ए. राजशेखर बाबू का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे चर्च में प्रार्थना करते दिख रहे हैं। इस वीडियो और विजिलेंस जांच के आधार पर टीटीडी ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। संस्था ने कहा कि धार्मिक मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही या नियमों के खिलाफ आचरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बाबू का यह व्यवहार टीटीडी के नियमों और अनुशासन के खिलाफ माना गया है।
यह पहली बार नहीं है जब TTD ने इस तरह की कार्रवाई की हो। इससे पहले भी करीब 18 कर्मचारियों को इसी तरह के आरोपों पर निलंबित किया जा चुका है। संस्था का कहना है कि उसके कर्मचारी सार्वजनिक रूप से किसी अन्य मत के प्रचार या गतिविधियों में भाग नहीं ले सकते, क्योंकि यह संस्था की छवि और उद्देश्यों के खिलाफ है। TTD भारत के सबसे प्रसिद्ध और पवित्र हिंदू मंदिरों में से एक तिरुमाला वेंकटेश्वर मंदिर का प्रबंधन करता है। यह ट्रस्ट पूरी तरह से हिंदू परंपराओं और रीति-रिवाजों पर आधारित है। इस संस्था में काम करने वाले सभी कर्मचारियों से अपेक्षा की जाती है कि वे इन परंपराओं का सम्मान करें और उनका पालन करें। TTD का कहना है कि यह कार्रवाई किसी व्यक्ति के व्यक्तिगत विश्वास के खिलाफ नहीं है लेकिन जब कोई व्यक्ति संस्था से जुड़ा होता है, तो उसे संस्था के नियमों और आचार संहिता का पालन करना जरूरी होता है। अगर कोई व्यक्ति संस्था के सिद्धांतों के विरुद्ध जाकर काम करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। TTD ने स्पष्ट किया है कि ऐसे मामलों में आगे भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी और जो भी कर्मचारी संस्था की नीति का उल्लंघन करता पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ