वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज के पास से जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध यात्री को पकड़ा। जिसके पास से हवाला के 35 लाख रुपए बरामद किए। यात्री के पास से एक रुपए का आधा फटा नोट भी बरामद किया गया है। बताया जा रहा कि नोट के दूसरे फटे हिस्से को मिलान कर सासाराम में नोटों की डिलीवरी करना था। यात्री के पास इतनी बड़ी नगदी का कोई भी कागजात नहीं था। आयकर विभाग के अधिकारियों ने यात्रियों से पूछताछ की है।
35 लाख के नोट बरामद
सीओ जीआरपी कुंवर प्रताप सिंह ने बताया कि सावन माह को देखते हुए स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुराने फुट ओवर ब्रिज जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम चेकिंग कर रही थी। सामने से एक यात्री आता दिखा, लेकिन चेकिंग होता देख यात्री विपरीत दिशा में भागने लगा। यात्री को पकड़कर तलाशी ली गई। उसके पास से बैग में 500 और 200 के नोट की गड्डी मिली। उसके पास से 35 लाख रुपए बरामद हुए।
इसे भी पढ़ें: झांगुर बाबा जाति के आधार पर लड़कियों को बनाता था निशाना, इस्लामिक कन्वर्जन के लिए देता था मोटी रकम
जीआरपी इंस्पेक्टर राजोल नागर ने बताया कि राजस्थान के बीकानेर निवासी सोनू शर्मा चेतगंज थाना क्षेत्र के रामकटोरा में किराये के मकान में रहता है। मिर्च मसाला का व्यापार करता है। वह नगदी लेकर बिहार के सासाराम जा रहा था। तीन एजेंटों द्वारा रकम को बिहार पहुंचाने के लिए दिया गया था। एजेंटों ने एक रुपए का आधा फटा नोट टोकन के रूप में दिया था। मिलान कराकर दूसरे पार्टी को नगद दे देना था। यात्री के मोबाइल से मिले व्हाट्सएप चैट के आधार पर एजेंटों की तलाश की जा रही है।
इसे भी पढ़ें: बड़े पैमाने पर इस्लामिक कन्वर्जन, 100 करोड़ की फंडिंग, छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन गिरफ्तार
टिप्पणियाँ