आजकल के डिजिटल जमाने में कई सरकारी काम अब इंटरनेट पर हो जाते हैं, जैसे पासपोर्ट बनवाना। पहले पासपोर्ट बनवाना मुश्किल और ज्यादा समय लेता था, लेकिन अब आप इसे अपने घर से ही ऑनलाइन आसानी से कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप घर बैठे कैसे पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं और इसकी प्रक्रिया कितनी आसान हो गई है।
पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको सबसे पहले विदेश मंत्रालय की अधिकृत वेबसाइट Passport Seva Portal पर जाना होगा। यहां पर आपको “New User Registration” के विकल्प पर क्लिक करना होगा, अगर आपने पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं किया है। रजिस्ट्रेशन के लिए अपना नाम, ईमेल आईडी, जन्मतिथि, और अन्य आवश्यक जानकारी भरनी होती है। पंजीकरण पूरा करने के बाद आपको एक यूज़र आईडी और पासवर्ड मिलेगा। इनसे आप वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं। लॉगिन करने के बाद, अपनी जरूरत के हिसाब से “नया पासपोर्ट बनवाने” या “पुराना पासपोर्ट नवीनीकरण” वाला विकल्प चुनें। फिर एक ऑनलाइन फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी, पता, जन्मस्थान, माता-पिता के नाम और पहचान से जुड़ी जानकारी भरनी होगी। फॉर्म में जो भी जानकारी दें, वह सही हो और आपके दस्तावेज़ों से मिलती-जुलती हो, ध्यान रखें।
आवेदन भरने के बाद आपको पहचान प्रमाण (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड), निवास प्रमाण (जैसे बिजली बिल, राशन कार्ड), और जन्म प्रमाण पत्र जैसे आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करने होते हैं। सभी जरूरी कागज स्कैन करके PDF या JPG फॉर्मेट में सेव करें। फिर ऑनलाइन फीस भरनी होगी। नॉर्मल पासपोर्ट की फीस लगभग ₹1500 होती है। आप इसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI से आसानी से भर सकते हैं। पेमेंट के बाद आपको पास के पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) या पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSK) में अपॉइंटमेंट बुक करना होता है। अपॉइंटमेंट की तारीख और समय आप अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकते हैं।
यह भी पढ़ें-
आपको तय तारीख को अपने सभी असली दस्तावेज़ लेकर पासपोर्ट सेवा केंद्र जाना होगा। वहाँ आपकी फोटो ली जाएगी, उंगलियों के निशान लिए जाएंगे और दस्तावेज़ चेक किए जाएंगे। इसके बाद पुलिस वाले आपके पते पर आकर जानकारी की जांच करेंगे। यह काम आमतौर पर 7 से 15 दिनों में हो जाता है। अगर आपकी सारी जानकारी सही निकली, तो पासपोर्ट तैयार होकर कुछ दिनों में स्पीड पोस्ट से आपके घर पहुंच जाएगा।
टिप्पणियाँ