आधार कार्ड आज के समय में बहुत जरूरी दस्तावेज बन गया है। इससे बैंक खाता खोलने, नया मोबाइल नंबर लेने, सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने और सब्सिडी पाने जैसे कई काम किए जाते हैं। लेकिन जैसे-जैसे आधार का उपयोग बढ़ रहा है, वैसे-वैसे इससे जुड़ी सुरक्षा चिंताएं भी बढ़ रही हैं। कई बार लोगों की आधार जानकारी गलत हाथों में चली जाती है और इसका दुरुपयोग हो सकता है।
इसलिए UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने आधार नंबर को लॉक और अनलॉक करने का एक खास फीचर दिया है। इससे आप अपने आधार की सुरक्षा खुद कर सकते हैं। अगर आपको लगता है कि आपका आधार नंबर किसी गलत व्यक्ति के पास चला गया है या आप धोखाधड़ी (जैसे फर्जी KYC, फर्जी लोन या सिम क्लोनिंग) से बचना चाहते हैं, तो आप अपना आधार नंबर कुछ समय के लिए लॉक कर सकते हैं। ऐसा करने से कोई भी आपके आधार का गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। इसके लिए आपके पास वर्चुअल आईडी (VID) होना जरूरी है। अगर VID नहीं है, तो आप UIDAI की वेबसाइट से इसे जनरेट कर सकते हैं। आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना जरूरी है, क्योंकि OTP उसी नंबर पर आएगा।
यह भी पढ़ें-
आधार कार्ड को लॉक करने के लिए सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं। लॉगिन पर क्लिक करें। अब अपना आधार नंबर या VID और कैप्चा कोड भरें। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे भरकर लॉगिन करें। लॉगिन करने के बाद “My Aadhaar” सेक्शन में जाएं। वहाँ “Aadhaar Lock/Unlock” का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें।फिर “लॉक यूआईडी” का चयन करें। अब अपना VID और कैप्चा कोड दर्ज करें और प्रक्रिया पूरी करें। Submit पर क्लिक करें। जैसे ही आधार लॉक हो जाएगा, कोई भी आपकी आधार जानकारी का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। अगर कोई कोशिश करेगा, तो उसे दिखेगा कि “आधार लॉक है”। जब आपको फिर से आधार का इस्तेमाल करना हो (जैसे eKYC या अपनी पहचान दिखाने के लिए), तो ऊपर बताए गए स्टेप्स को दोबारा करें, लेकिन इस बार ‘Aadhaar Unlock’ वाला विकल्प चुनें।
टिप्पणियाँ