उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में पहली बार महापुरुषों के नाम पर वन स्थापित किया जाएगा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, सरदार वल्लभ भाई पटेल और बिरसा मुंडा के नाम पर वनों को स्थापित करने की योजना है। वन विभाग के द्वारा इसके लिए जमीनों को तलाश शुरू कर दी गई है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं वर्षगांठ पर अटल वन और सरदार वल्लभ भाई पटेल और बिरसा मुंडा के 150वें जन्मदिवस पर एकता और एकलव्य वन स्थापित होंगे।
यह वन वाराणसी, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, सोनभद्र, चंदौली, भदोही और बलिया सहित कई जिलों में स्थापित होंगे। जुलाई माह के बाद श्रेणीवार तरीके से वन लगाए जाएंगे। इनमें से प्रत्येक वन एक से दो हेक्टेयर क्षेत्र में फैला होगा। प्रभागीय वनाधिकारी स्वाति श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में पहली बार प्रयास किया जा रहा है। अटल वन की स्थापना का न्यूनतम क्षेत्रफल एक हेक्टेयर होगा।
एकता वन का भी क्षेत्रफल एक से दो हेक्टेयर तक रखा गया है। बिरसा मुंडा के 150वें जन्मदिवस के अवसर पर जनजातीय गौरव वर्ष मनाया जा रह रहा है। वन क्षेत्र में एक से दो हजार पौधे लगाए जाएंगे। पर्यावरण के साथ लोग महापुरुषों की गाथा से रूबरू होंगे। जिलों में जमीनों की तलाश की जा रही हैं। आने वाली पीढ़ी महापुरुषों के योगदान और पर्यावरण को एक साथ आत्मसात करेगी।
टिप्पणियाँ