हरिद्वार । रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मंगलौर निवासी हैदर अब्बास और उनकी पत्नी ताजकिया फात्मा इसराइल और ईरान के बीच चल रहे युद्ध के बीच वापस अपने घर मंगलौर लौट आए है। जिसके बाद पति-पत्नी के द्वारा ईरान से अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए मोदी सरकार के द्वारा चलाए गए ऑपरेशन की जमकर तारीफ की गई है। हैदर अब्बास ने बताया कि मोदी सरकार के द्वारा जिस तरह ईरान के साथ तालमेल बनाकर अपने नागरिकों को वापस भारत लाया गया है उसका हम तहे दिल से शुक्रिया अदा करते है।
उल्लेखनीय है कि मंगलोर निवासी हैदर अब्बास और उनकी पत्नी के साथ धार्मिक यात्रा पर ईरान और इराक गए थे। जैसे ही उनको वापस लौटना था तभी इसराइल और ईरान के बीच युद्ध शुरू हो गया। जिस कारण ईरान के द्वारा अपना एयर स्पेस बंद कर दिया गया। जिस कारण भारत के बहुत से नागरिक ईरान में ही फंस गए थे। हैदर अब्बास ने आज शनिवार को मंगलौर स्थित अपने आवास पर बातचीत में बताया की मोदी सरकार के द्वारा हमारी काफी मदद की गई है।
सरकार से हमारा संपर्क होने के बाद हमें सुरक्षित स्थान पर रखा गया और खाने-पीने का भी पूरा इंतजाम मोदी सरकार के द्वारा ही किया गया है। जिसके बाद स्पेशल तरीके से ईरान का एयर स्पेस खुलवाकर हमें दिल्ली लाया गया है। जिसके बाद हम वापस अपने घर पहुंच पाए है। हैदर अब्बास के द्वारा मोदी सरकार का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया गया है। इसके साथ ही मोदी सरकार के इस ऑपरेशन की जमकर तारीफ की गई है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि ईरान में और भी क्षेत्र के लोग फंसे हुए है जिन्हें वापिस लाने के लिए राज्य सरकार की तरफ केंद्र सरकार को जानकारी दी गई है।
टिप्पणियाँ