पंजाब में हेरोइन (चिट्टा) अब आटे की तरह बिकने लगा है, इसका उदाहरण है कि पिछले चौबीस घंटों में ही ओवरडोज से तीन युवकों की मौत हो गई। बठिंडा और खडूरसाहिब के बाद बठिंडा में चिट्टे ने एक युवक की जान ले ली। असल में एक बर्थडे पार्टी चिट्टे के कारण मौत की पार्टी बन गई जिसमें युवक की जान चली गई।
आज बठिंडा में 19 साल के युवक की ड्रग ओवरडोज से मौत हो गई। असल में युवक दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी में गया था। आरोप है कि उसके दोस्तों ने उसे चिट्टे का ओवरडोज दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में मृतक के परिवार के बयान पर पुलिस ने आठ युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बठिंडा की डबवाली रोड पर स्थित एक निजी गैस्टहाऊस के कमरे में बथर्ड मना रहे कुछ युवकों ने अपने एक साथी को जबरदस्ती नशे की ओवरडोज दे दी। इससे युवक बेसुध हो गया। जब परिजनों को पता चला तो उसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना कैनाल कॉलोनी पुलिस ने मृतक युवक के पिता की शिकायत पर उसके बेटे के तीन दोस्तों समेत कुल आठ लोगों पर जबरदस्ती नशा देकर उसकी जान लेने के आरोप में मामला दर्ज किया है। किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। मृतक युवक की पहचान ऊधम सिंह नगर निवासी हरविंदर सिंह (19) के तौर पर हुई है।
पुलिस को शिकायत देकर मृतक के पिता गुरजीत सिंह ने बताया कि वह दिहाड़ी मजदूरी करता है। उसका एक बेटा व एक बेटी है। बेटा हरविंदर सिंह कंप्यूटर कोर्स कर रहा था, उसे नशे की लत भी थी। 18 जून दोपहर 1 बजे उनके मोहल्ले में रहने वाले बेटे के दोस्त अंकुश कुमार, आकाश कुमार और निखिल कुमार बेटे हरविंदर सिंह को अपने साथ बर्थडे पार्टी में ले गए। घर वालों ने हरविंदर को उक्त युवकों के साथ जाने से रोका भी था।
उसके भाई मंजीत सिंह को कहीं से पता चला कि हरविंदर सिंह की गणपति एन्क्लेव के पास एक होटल के एक कमरे में उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसका भाई मंजीत सिंह तुरंत होटल पहुंचा और हरविंदर को सिविल अस्पताल पहुंचाया।
पीड़ित पिता गुरजीत सिंह ने बताया कि जांच करने पर पता चला कि अंकुश कुमार, आकाश कुमार और निखिल कुमार ने उनके बेटे कोअपने साथ ले जाकर आरोपी सुखमंगलजीत सिंह, वीकू, विशाल, ओकांर सिंह और खजूरा से चिट्टा खरीदकर उसके बेटे को ज्यादा मात्रा में डोज दे दिया, जिस कारण बेटे हरविंदर सिंह की मौत हो गई।
थाना कैनाल कालोनी के एसएचओ एसआइ हरजीवन सिंह ने बताया कि इस मामले में मृतक के पिता हरजीत सिंह के बयान पर आरोपी युवक विशाल, विकास, खजूरा, अंकुश, आकाश, निखिल, बिट्टू और गेस्ट हाउस संचालक सुखमंगल जीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि उसके बेटे को उसके ही दोस्तों द्वारा जानबूझ कर नशे की ओवरडोज दी गई, जिससे उसकी जान चली गई। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
टिप्पणियाँ