केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Road Transport Minister Nitin Gadkari) ने एक नई सुविधा की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त 2025 से देशभर में निजी वाहनों के लिए फास्टैग (FASTag) आधारित वार्षिक पास शुरू किया जाएगा। यह पास कार, जीप, वैन जैसे गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों के लिए होगा।
इस वार्षिक पास की कीमत 3,000 रुपये है। यह पास एक्टिव होने की तारीख से एक साल तक वैध रहेगा या 200 टोल यात्रा पूरे होने तक, जो भी पहले हो जाए। इस पास के जरिए वाहन चालक राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थित सभी टोल प्लाजाओं पर बिना रुकावट और जल्दी टोल भुगतान कर सकेंगे। मंत्री नितिन गडकरी जी ने बताया कि इस पास को राजमार्ग यात्रा ऐप, NHAI और MoRTH की आधिकारिक वेबसाइट से एक्टिवेट और रिन्यू किया जा सकेगा। जल्द ही इन वेबसाइट्स पर इसके लिए एक खास लिंक जारी होगा, जिससे यह काम आसान और जल्दी होगा।
महत्वपूर्ण घोषणा। 📢
एक ऐतिहासिक पहल के तहत, 15 अगस्त 2025 से ₹3,000 की कीमत वाला FASTag आधारित वार्षिक पास शुरू किया जा है। यह पास सक्रिय होने की तिथि से एक वर्ष तक या 200 यात्राओं तक, जो भी पहले हो, वैध रहेगा।
यह पास केवल गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों (कार, जीप, वैन आदि) के लिए…
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) June 18, 2025
इस योजना का मुख्य उद्देश्य टोल प्लाजाओं पर लगने वाली भीड़ और लंबी कतारों को कम करना है। इसके साथ ही टोल भुगतान में होने वाली झंझट और विवाद भी समाप्त होंगे। 60 किलोमीटर के दायरे में आने वाले टोल प्लाजाओं पर इस पास से भुगतान सहज और तेज होगा। यह वार्षिक पास न केवल पैसे बचाएगा बल्कि समय की भी बचत करेगा। रोजाना ऑफिस या बिजनेस के लिए यात्रा करने वालों को इससे खास फायदा मिलेगा। साथ ही लॉन्ग ड्राइव पसंद करने वालों के लिए भी यह एक अच्छी सुविधा साबित होगी। इस योजना से वाहन चालकों को बार-बार वॉलेट रिचार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और ट्रैफिक में फंसे बिना वे आसानी से सफर कर सकेंगे। कुल मिलाकर, यह नया FASTag आधारित वार्षिक पास यात्रा को और अधिक सरल, तेज और परेशानी मुक्त बनाएगा। इस सुविधा से देश भर के लाखों निजी वाहन चालक लाभान्वित होंगे और उनका सफर ज्यादा आरामदायक होगा।
टिप्पणियाँ