कनाडा अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वहां G7 में शामिल होने के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ खालिस्तानी चरमपंथियों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान ‘मोदी की राजनीति को खत्म करो’ और कनाडा को सुरक्षित बनाओ जैसे नारे खालिस्तानियों ने लगाए। 17 जून को होने वाले G7 बैठक से पहले कैलगरी में सैकड़ों की संख्या में खालिस्तानियों ने बड़े प्रदर्शनों का आय़ोजन किया। ये सारा प्रदर्शन खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के नेतृत्व में किया गया है।
प्रदर्शन के दौरान खालिस्तानियों का ये प्रदर्शन कैलगरी के दशमेश गुरुद्वारे से शुरू हुआ। इस दौरान सड़क खालिस्तानियों की लंबी गाड़ियों का काफिला देखा गया। खालिस्तानियों ने कुछ पोस्टर और बैनर भी लहराए, जिसमें पीएम मोदी को वांटेड के तौर पर दिखाया गया है। पीएम मोदी को जेल के अंदर दिखाया गया है। इसके साथ ही खालिस्तानी चरमपंथियों ने अपमानजनक नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराते हुए G7 नेताओं से पंजाब के लिए “खालिस्तान जनमत संग्रह” की मांग की।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी नागरिक ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के बनवाए फर्जी भारतीय दस्तावेज
पन्नू ने जारी किया वीडियो
बता दें कि इस प्रदर्शन से पहले एसएफजे प्रमुख गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर पीएम मोदी के खिलाफ जमकर जहर उगला। इसमें उसने कहा कि हम G-7 शिखर सम्मेलन में मोदी की राजनीति खत्म करने के लिए तैयार हैं। इस बीच सरकार ने हालात को देखते हुए कानानास्किस में नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है। इसके अलावा रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस, प्रांतीय पुलिस और कनाडाई सशस्त्र बलों द्वारा व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
क्या कहते हैं कनाडाई सिख
हालांकि, सभी सिख संगठन इस प्रदर्शन के समर्थन में नहीं हैं। सिख्स ऑफ अमेरिका के संस्थापक जसदीप सिंह जेसी ने खालिस्तानी प्रदर्शनों की निंदा की और पीएम मोदी के दौरे को भारत-कनाडा संबंधों को बेहतर बनाने का अवसर बताया। कनाडाई पत्रकार हरप्रीत सिंह ने भी इस प्रदर्शन की आलोचना करते हुए कहा कि यह G7 जैसे मंच का दुरुपयोग है। दूसरी ओर, कनाडाई पीएम मार्क कार्नी ने भारत को G7 में आमंत्रित करने का बचाव करते हुए भारत को वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में महत्वपूर्ण भागीदार बताया।
केंद्रीय मंत्री ने कहा किराए के टट्टू
कनाडा में पीएम मोदी के खिलाफ खालिस्नियों के प्रदर्शन की कड़ी निंदा की है। पूर्व विदेश सचिव कंवल सिब्बल ने इसे अस्वीकार्य करार दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी की राजनीति को खत्म करने का नारा मतलब वास्तव में उनकी हत्या की धमकी है। इस बीच केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने प्रदर्शनकारियों को किराए का टट्टू करार देते हुए इसे पाकिस्तान द्वारा फंडेड करार दिया।
टिप्पणियाँ