तेलंगाना के सिंचाई विभाग में काम करने वाले एक बड़े अफसर नूने श्रीधर पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। ACB (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) ने बताया कि उन्होंने अपनी सैलरी से कहीं ज्यादा संपत्ति जमा कर रखी है।
मंगलवार को ACB ने श्रीधर और उनके करीबियों के 13 ठिकानों पर छापा मारा। इन जगहों से जो चीजें मिलीं, वो चौंकाने वाली हैं- हैदराबाद में एक शानदार विला, 19 कीमती प्लॉट, 3 इमारतें, 16 एकड़ खेती की जमीन, 2 लग्जरी गाड़ियाँ, सोने के जेवर, बैंकों में भारी रकम। श्रीधर करीमनगर जिले के SRSP प्रोजेक्ट के डिवीजन नंबर 8 में इंजीनियर थे। ACB का कहना है कि उन्होंने ये सारी संपत्ति गैरकानूनी और संदिग्ध तरीकों से जमा की है। ACB को श्रीधर की बेटे की थाईलैंड में हुई शाही शादी पर शक हुआ। कहा जा रहा है कि इस शादी में कई करोड़ रुपये खर्च किए गए। इसके बाद ही ACB ने जांच शुरू की। श्रीधर का नाम तेलंगाना के बड़े सिंचाई प्रोजेक्ट ‘कालेश्वरम’ से भी जुड़ा है, जिसमें पहले से ही गड़बड़ियों की जांच चल रही है।
कहां-कहां पड़ा छापा?
हैदराबाद के मलकपेट स्थित एक घर, करीमनगर स्थित एक कार्यालय तथा वारंगल और सिद्दीपेट स्थित रिश्तेदारों के घरों पर छापेमारी की गई। कई दस्तावेज, पैसे, जमीन के कागज और लेन-देन के रिकॉर्ड जब्त किए गए हैं। ACB ने श्रीधर को करीमनगर से गिरफ्तार किया और उसे हैदराबाद ले आई। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के तहत केस दर्ज हुआ और उन्हें अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
श्रीधर के पास क्या-क्या और है?
हैदराबाद के शेखपेट में 4,500 स्क्वायर फीट का फ्लैट, तेल्लापुर में एक लग्जरी विला, अमीरपेट में एक कमर्शियल ऑफिस, करीमनगर में होटल में हिस्सा भी है।
टिप्पणियाँ