वाराणसी । महामना की बगिया से निकले 40 मानस पुत्रों ने शिक्षा और अपनी प्रतिभा से नया इतिहास दुनिया के सामने रच दिया है। आईआईटी बीएचयू के ई – सेल की ओर से ग्लोबल स्तर पर कार्य कर रहे 40 स्टार्टअप की सूची जारी की गई है। यहां से निकले स्टार्टअप ने सेंसेक्स और निफ्टी के शेयर बाजार में सूचीबद्ध हो चुके हैं। दुनिया के कोने कोने में फैले बीएचयू के पुरातन छात्र इन कंपनियों से अपनी काबिलियत और संस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं।
40 में से अब तक सात यूनिकॉर्न कंपनियां बन गई हैं। तीन कंपनियां सोनीकॉर्न और 30 कंपनियां बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्टार्टअप में परचम लहरा रही हैं। यूनिकॉर्न में 1 बिलियन यूएस डॉलर से बड़े स्वामित्व वाली कंपनियां आती हैं। सोनीकॉर्न में 1 बिलियन यूएस डॉलर से कम की कंपनियां की गिनती की जाती हैं। आईआईटी बीएचयू की ओर से स्टार्टअप को शुरू करने वाले पुरातन छात्रों का नाम भी जारी किया गया है।
ई – सेल की ओर से बताया गया है कि युवा उद्यमियों की लंबी सूची है। अनुराग सिन्हा का वन कार्ड, प्रतीक माहेश्वरी का फिजिक्सवाला, संजय सेटी का शॉप क्लूज, अमिताव साहा का फर्स्ट क्राई और एक्सप्रेस बीज आदि यूनिकॉर्न कंपनियों में शुमार हैं। वही आदित्य कंडोई की रेडक्लिफ लैब, मुकुल सचान की लेंडिंग कार्ट और अनिल नागर का अड्डा 247 सोनीकॉर्न कंपनियों में शामिल है। फर्स्ट क्राई एशिया का सबसे बड़ा और पहला ऑनलाइन किड्स स्टोर है। आधिकारिक तौर पर इसकी शुरुआत 2010 में हुई थी। इसका मार्केट कैप 21,296 करोड़ रुपए है। कंपनी शेयर बाजार में ब्रेनबीज सॉल्यूशन के नाम से है। इसका ऑफिस पुणे में है। अमिताव साहा ने 1997 में आईआईटी बीएचयू उस समय आईटी बीएचयू से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया था।
टिप्पणियाँ