WhatsApp आज दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है। लोग इसका उपयोग निजी बातचीत, कॉल और जरूरी जानकारी शेयर करने के लिए करते हैं। कंपनी इसमें समय-समय पर नए फीचर लाती रहती है लेकिन इसकी लोकप्रियता के कारण कुछ लोग इसका गलत इस्तेमाल भी करने लगे हैं। अब सवाल ये उठता है- क्या कोई और चुपचाप हमारा व्हाट्सएप इस्तेमाल कर सकता है?जवाब है- हां, अगर आप सतर्क नहीं हैं तो कोई आपका WhatsApp बिना आपकी जानकारी के भी चला सकता है।
कैसे पता करें कि कोई और आपका WhatsApp तो नहीं चला रहा?
WhatsApp में ‘Linked Devices’ नाम का एक फीचर होता है। इसकी मदद से आप देख सकते हैं कि आपका WhatsApp किन-किन डिवाइस (जैसे मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप) पर चल रहा है। इसे देखने के लिए अपने मोबाइल में WhatsApp खोलें। ऊपर दाईं ओर तीन बिंदुओं (⋮) पर टैप करें। वहां आपको Linked Devices का विकल्प मिलेगा, उस पर टैप करें। अब आप देख सकते हैं कि आपका WhatsApp किस-किस मोबाइल या कंप्यूटर पर चल रहा है। अगर कोई अनजान डिवाइस दिखे, तो उस पर क्लिक करके तुरंत बंद कर दें। WhatsApp अकाउंट वेरीफाई करने के लिए जो 6 अंकों का कोड आता है, उसे किसी के साथ भी शेयर न करें, चाहे वो कोई जानने वाला ही क्यों न हो। हफ्ते में एक बार जरूर देखें कि आपका WhatsApp किन-किन डिवाइस पर एक्टिव है।
टिप्पणियाँ