उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में लव जिहाद का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि युवक ने फेसबुक एवं सोशल मीडिया के माध्यम से जान पहचान बढ़ाई। सोशल मीडिया पर उसने अपना नाम सोनू बताया था। पीड़िता का कहना है कि अभियुक्त ने उसका शारीरिक शोषण किया और जब शादी करने की बात आई तो उसने असली पहचान उजागर की और कहा कि पहले कन्वर्जन करो तभी शादी होगी। इसके साथ ही हाथ पर जो ॐ नाम का टैटू बना है इसको भी मिटवाना पड़ेगा।
जानकारी के अनुसार, कानपुर के नवाबगंज थाना अंतर्गत लव जिहाद के मामले में पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। पीड़िता का कहना है कि करीब 9 महीने पहले सोशल मीडिया के माध्यम से सोनू नाम के युवक से जान पहचान हुई थी। इस बीच उससे कई बार मुलाकात हुई। अभियुक्त ने अपनी पहचान को छुपाए रखा और जब भी वह मिला तब कभी भी उसने नमाज पढ़ने या किसी भी मजहबी गतिविधि के बारे में कोई बातचीत नहीं की।
पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान उसने शारीरिक शोषण भी किया। जब पीड़िता ने उसके ऊपर शादी करने के लिए दबाव बनाया तब अभियुक्त ने अपनी असली पहचान उजागर की और कहा कि इस्लाम के नियम के हिसाब से ही निकाह होगा। इसके लिए कन्वर्जन करना होगा और हाथ पर जो ॐ नाम का टैटू है। इसको मिटवाना पड़ेगा।
पुलिस का कहना है कि एफआईआर दर्ज करने के बाद विवेचना की जा रही है। साक्ष्य के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद हिंदू संगठनों ने भी आक्रोश व्यक्त किया है।
टिप्पणियाँ