पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार में पोर्न फिल्म बनाने की आरोपी श्वेता खान और उसका बेटा कथित तौर पर फरार हैं। उन पर अश्लीलता फैलाने के साथ ही एक महिला को अश्लील वीडियो शूट कराने से इंकार करने पर 6 माह तक बंधक बनाने और क्रूरता से मारपीट करने का आरोप। हैरानी की की बात ये है कि एक बयान के लिए शर्मिष्ठा को गुरुग्राम आकर पकड़ने वाली पश्चिम बंगाल पुलिस श्वेता खान को नहीं पकड़ पा रही है, जबकि टीएमसी के नेताओं के साथ वह देखी जा रही है।
टीएमसी के नेताओं संग श्वेता की तस्वीर वायरल
श्वेता खान की तस्वीर सत्तारूढ़ टीएमसी के राज्य मंत्री अरूप रॉय, सांसद सुदीप बंदोपाध्याय और पूर्व मंत्री राजिब बनर्जी के साथ तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। खास बात ये है कि ये तस्वीरें पब्लिक प्लेस की हैं, लेकिन हैरानी की बात ये है कि वो खुलेआम घूम रही है, लेकिन अभी तक पश्चिम बंगाल पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी है। श्वेता खान अपने फेसबुक अकाउंट पर खुद को टीएमसी की कार्यकर्ता बताती है और उसके अकाउंट में ममता बनर्जी औऱ अभिषेक बनर्जी के साथ भी उसकी तस्वीर है।
कौन श्वेता खान
श्वेता खान उत्तर 24 परगना जिले के सोदेपुर निवासी है। जहां तक उसके पेशे की बात करें तो वो एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाती है। आरोप है कि उसकी ये कंपनी तो बाहर से इवेंट मैनेजमेंट का काम करती है, लेकिन हकीकत में अंदर कुछ और ही चल रहा है। इंवेंट मैनेजमेंट की आड़ में वह सेक्स रैकेट चला रही है। वह पोर्न फिल्में भी शूट करती है।
क्या हैं आऱोप
श्वेता खान पर केवल सेक्स रैकेट ही चलाने के आरोप नहीं हैं, बल्कि उस पर ये आरोप भी हैं कि उसने एक युवती को अश्लील वीडियो रिकॉर्ड करने से इंकार करने पर बेरहमी से पीटा। उसने युवती को 6 माह तक बंधक बनाकर रखा। पीड़िता के हाथ, पैर और दांत तोड़ दिए। यहीं नहीं दरिंदों का जब इससे भी मन नहीं भरा तो पीड़िता के गुप्तांग में लोहे का रॉड डाल दिया। फिलहाल पीड़िता सागर दत्ता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जिंदगी मौत की जंग लड़ रही है।
टिप्पणियाँ