उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को नेपाल की सीमा से सटे बहराइच के दौरे पर जा रहे हैं, लेकिन दौरे से ठीक पहले ही जिले में 500 किलो विस्फोटक पदार्थ पकड़ा गया है। इसके साथ ही 70 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। वे सभी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं।
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ कल चित्तौरा के दौरे पर आ रहे हैं। उससे ठीक पहले हरदी इलाके के सिकंदरपुर गांव के पास एक तेल कंपनी के सर्वे के नाम पर करीब 200 लोग तीन गाड़ियों में लदकर पहुंचे। जब गांव के लोगों ने उनसे वहां आने का कारण पूछा तो उन लोगों ने कहा कि वे यहां भेड़िए की तलाश में आए हैं। लेकिन उसके बाद उन सभी ने 20 किलोमीटर के दायरे में बोर करके अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक बिछाना शुरू कर दिया। संदिग्धों ने बालासराय, लखनापुर, सधुवापुर, सिकंदरपुर और औराही समेत कई अन्य गांवों में ये विस्फोटक लगा दिया।
महसी के विधायक से की शिकायत
रविवार को जैसे ही इसका पता ग्रामीणों को चला तो उन्होंने इसके बारे में महसी के विधायक को बताया। विधायक सुरेश्वर सिंह भी तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने इसके बारे में तुरंत अधिकारियों को भी सूचित किया गया है, लेकिन कोई भी नहीं आया। इसके बाद इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई तो हड़कंप मच गया। तुरंत मौके पर एसडीएम, एसपी, एडीम समेत कई और आला अधिकारी पहुंचे। इस दौरान मौके पर ही सैकड़ों किलो विस्फोटक गाड़ी में लदा मिला। विधायक सुरेश्वर सिंह ने आरोप लगाया है कि मौके पर इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद होने के बाद भी इलाके के थानाध्यक्ष ग्रामीणों से जबरन वाहनों को छोड़ने के लिए कह रहे थे।
सीएम के दौरे से पहले विस्फोटक मिलना साजिश का इशारा
विधायक सुरेश्वर सिंह का कहना है कि कल मुख्यमंत्री का दौरा है औऱ उससे ठीक एक दिन पहले 500 किलो विस्फोटक का बरामद होना ये किसी बड़ी साजिश की तरफ इशारा करता है। वहीं बहराइच के एएसपी, ग्रामीण डीपी तिवारी का कहना है कि अब तक 70 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पकड़े गए अधिकतर संदिग्ध पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं।
एसएसएबी ने पहले ही दिया था इंटेलीजेंस इनपुट
इस मामले को लेकर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 42वीं वाहिनी के कमांडेंट गंगा प्रसाद ने पहले ही सुरक्षा एजेंसियों को घुसपैठ को लेकर आगाह किया था। उन्होंने कहा था कि 37 लोग नेपाल की सीमा से होते हुए बहराइच के रास्ते घुसपैठ कर सकते हैं। इसमें बांग्लादेश और रोहिंग्या हो सकते हैं।
टिप्पणियाँ