भाजपा लंबे वक्त से पश्चिम बंगाल में बड़ी संख्या बांग्लादेशी नागरिकों के होने की बात कर रही है। यहां घुसपैठ करने के बाद बांग्लादेशियों ने आधार कार्ड और वोटर कार्ड बनवाकर भारत के निवासी बन गए हैं। पश्चिम बंगाल की मतदाता सूचियों में अनियमितताओं को लेकर चल रहे विवाद के बीच बांग्लादेश के 2024 के कथित भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन में शामिल रहे एक व्यक्ति को राज्य के काकद्वीप विधानसभा क्षेत्र में रजिस्टर्ड मतदाता पाया गया है।
द हिन्दू की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश के सत्ता विरोधी प्रदर्शनों में शामिल रहे न्यूटन दास नाम के एक व्यक्ति ने इस बात को स्वीकार किया है कि वो भारत का नागरिक है, लेकिन इसके साथ ही व्यक्ति ने इस बात को भी स्वीकार किया है कि वो बांग्लादेश के सत्ता विरोधी विरोध प्रदर्शनों में शामिल था। एक वीडियो मैसेज में दास ने कहा कि मैं अपनी पैतृक संपत्ति से जुड़े मुद्दों को सुलझाने के लिए बांग्लादेश गया था, लेकिन 2024 के प्रदर्शनों के दौरान वहीं फंस गया। न्यूटन दास ने इस बात को स्वीकार किया है कि वो 2014 से ही काकद्वीप विधानसभा क्षेत्र का मतदाता है।
उसने दावा किया कि 2017 में उसका वोटर कार्ड खो गया था, बाद में 2018 में स्थानीय विधायक मंटूराम पाखीरा की मदद से उसे दोबारा से वोटर कार्ड मिला और उसने 2016 विधानसभा चुनाव के दौरान टीएमसी के पाखीरा को ही वोट किया था। वहीं दास से चचेरे भाई तपन दास ने दावा किया कि उनके भाई का जन्म बांग्लादेश में ही हुआ था और वो दोनों ही देशों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करता है। तपन दास ने ये भी कहा कि ये उसकी गलती है कि वो दो देशों का मतदाता है।
कहां है काकद्वीप
गौरतलब है कि काकद्वीप बांग्लादेश की सीमा पर स्थित पश्चिम बंगाल के सुंदरबन में एक विधानसभा क्षेत्र है। चूंकि यह क्षेत्र बांग्लादेश की सीमा से लगता है, इसलिए यहां से बांग्लादेशी घुसपैठ करते ही रहते हैं। वहीं इस मामले के सामने आने के बाद भाजपा नेता और पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने एक बार फिर से दावा किया कि पश्चिम बंगाल में लाखों की संख्या में बांग्लादेशी घुसपैठिए हैं, जो कि मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं। उन्होंने दावा किया कि आतंकी संगठन अंसारुल्लाह बांग्ला का सदस्य साद शेख मुर्शिदाबाद का वोटर है।
अवैध घुसपैठ उद्योग चला रहीं ममता
दूसरी ओर पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने इस मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घेरते हुए कहा कि वह राज्य में अवैध घुसपैठ उद्योग संचालित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी के इशारे पर ही बांग्लादेशी नागरिकों को पश्चिम बंगाल का वोटर बनाया गया।
टिप्पणियाँ