प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में 10 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। यह कार्रवाई एक बैंक घोटाले की जांच के तहत की गई, जिसमें करीब 190 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। यह मामला श्री सिद्धदाता इस्पात प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी से जुड़ा है, जो स्टील से जुड़े सामान बनाती है। आरोप है कि इस कंपनी ने बैंक ऑफ बड़ौदा (पूर्व में देना बैंक) से फर्जी दस्तावेजों और गलत जानकारी देकर लोन लिया और फिर उस लोन का गलत इस्तेमाल किया।
ईडी ने यह छापेमारी दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और पानीपत में की है। ये जगहें कंपनी के मालिकों, साझेदारों, ऑडिटरों और उनसे जुड़े दूसरे लोगों से संबंधित हैं। माना जा रहा है कि इस घोटाले में कुछ बड़े लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं। फिलहाल ईडी इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। आने वाले दिनों में इस केस में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। अभी तक कंपनी के मालिकों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
टिप्पणियाँ