काशीपुर: अवैध मजारों के खिलाफ धामी सरकार की कारवाई का खौफ ऐसा दिखाई दिया कि सिंचाई विभाग की भूमि पर बनी एक अवैध मजार को खुद ही खादिम ने ध्वस्त कर दिया और ईंट गारा लेकर चलते बना। उक्त अवैध मजार कुछ साल पहले सरकारी भूमि पर कब्जे करने की नियत से बनाई गई थी, उक्त अवैध निर्माण को सिंचाई विभाग और नगर प्रशासन ने चिन्हित किया था और खादिम को नोटिस दिया था।
एसडीएम अभय सिंह ने बताया कि उक्त अवैध मजार का सरकारी अभिलेखों में कहीं कोई उल्लेख नहीं था, ये भूमि सिंचाई विभाग की है और इस पर अतिक्रमण किया गया साथ ही ये सार्वजनिक मार्ग बाधक भी थी। उन्होंने बताया कि उक्त अवैध मजार को 15 दिन में हटाने के लिए समय दिया गया था।
उधर नगर निगम काशीपुर के मेयर दीपक बाली ने बताया कि उक्त अवैध मजार सरकारी भूमि पर थी, जिसे खादिम द्वारा खुद ही हटा लिया गया है ये स्वागत योग्य है। अवैध निर्माण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। लोग खुद अतिक्रमण हटा रहे है ये अच्छी पहल है। हम काशीपुर को सनातन नगरी बनाए रखने के लिए कृत संकल्प हैं।
टिप्पणियाँ