वाराणसी । नई दिल्ली – डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस ( ट्रेन नं 20504 ) से शराब तस्करी में चार आरोपियों को आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त कार्रवाई में कैंट स्टेशन से गिरफ्तार किया। उनके पास से छह ट्रॉली सूटकेस और पांच पिट्ठू बैग से 190 बोतल शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत 1.40 लाख रुपए बताई जा रही है। ट्रेन एस्कॉर्ट पर तैनात हेड कांस्टेबल अजीत सिंह और विनय कुमार सिंह ने जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह को सूचना दिया कि कुछ संदिग्ध लोगों को प्लेटफॉर्म नं 5 पर ट्रॉली बैग और पिट्ठू बैग के साथ पकड़ा गया है।
आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त टीम ने जब इनके बैगों की तलाशी ली तो बड़ी मात्रा में शराब की बोतलें निकली। चारों से पूछताछ की गई तो पता चला कि शराब तस्करी के लिए राजधानी एक्सप्रेस में ये लोग सवार हुए थे। कैंट जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह ने बताया कि नई दिल्ली – डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के बोगी नं A – 4 से पकड़े गए। इनके पास से छह ट्रॉली सूटकेस और पांच पिट्ठू बैग से 190 बोतल अवैध शराब बरामद की गई है । जिसकी कीमत 1.40 लाख रुपए करीब है। चारों बरेली से ट्रेन में चढ़े थे और इनको पटना जाना था।
गिरफ्तार आरोपियों को पहचान बिहार पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना के बांसघाट निवासी शारुफ मियां, थाना कोटवां के जसौली पट्टी के हरेश कुमार दास, थाना तुर्कालिया के चरगहां निवासी लाल मोहम्मद अंसारी, रामपुर चरगहां निवासी माशूम आलम के रूप में हुई है।
टिप्पणियाँ