गाजियाबाद, (हि.स.)। यूपी के गाजियाबाद में पुलिस का बदमाशों के खिलाफ ऑपरेशन क्रैकडाउन जारी है। शुक्रवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच तीन जगहों पर मुठभेड़ हुई। पांच बदमाशों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया और उनसे गहन पूछताछ कर रही है। उनके पास से पांच तमंचे, मोटरसाइकिल और कारतूस बरामद हुए हैं।
एसीपी (मोदीनगर)ज्ञान प्रकाश ने बताया कि थाना निवाड़ी पुलिस सुरविन स्कूल के पास गश्त कर रही थी। तभी सूचना मिली कि कुशैडी रोड की तरफ से दो बदमाश अपाचे मोटरसाइकिल से आ रहे हैं । पुलिस टीम सघनता से चेकिंग शुरू की। कुछ देर बाद अपाचे पर सवार दो लोग आते दिखे। रुकने का इशारा करने पर मोटरसाइकिल से यूटर्न लेकर भागने के प्रयास में गिर गये। इसके बाद उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गये । घायल बदमाशों ने अपने नाम राशिद, ईदगाह कॉलोनी फरूखनगर और धनन्जय सिंह निवासी सुन्दर नगरी, नंदनगरी, नई दिल्ली बताए।
रुकने का इशारा करने पर भागे
दूसरी मुठभेड़ थाना भोजपुर क्षेत्र में हुई, जिसमें दो अपराधी घायल हुए। एसीपी ने बताया कि 31 में की रात को पुलिस को सूचना मिली कि भोजपुर थाना क्षेत्र में 3 लुटेरे आ रहे है। सूचना पर किल्हौडा बिजली घर के पास सघन चेकिंग शुरू की गई तो 3 लोग हापुड की तरफ से मोटरसाइकिल से आते दिखाई दिये। रुकने का इशारा करने पर उन्होंने भागने की कोशिश की। तीनों ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में 2 बदमाशों के पैर में गोली लगी। तीसरा बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। घायल बदमाशों में नाजिर उर्फ नाजिम उर्फ राजा निवासी कस्बा व थाना उधानी जिला बदायूं , प्रवेश कुमार गुप्ता निवासी पचगई रामबास बादशाहपुर थाना शिकारपुर है।
तनवीर पर तीन दर्जन से अधिक मामले दर्ज
तीसरी मुठभेड़ लोनी थाना क्षेत्र के राशिद गेट के पास हुई। दिल्ली के बदमाश तलवार तनवीर के पैर में गोली लगी। तनवीर ने बताया कि उसने लोनी थाना क्षेत्र में एक जूस वाले को गोली मारी थी क्योंकि जूस वाले से उसकी झगड़ा हो गया था उसके खिलाफ दिल्ली और उत्तर प्रदेश में तीन दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है।
टिप्पणियाँ