‘विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हम सभी को उसी दृष्टिकोण को अपनाने की आवश्यकता है, जिसे हमने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान अपनाया था। तभी हम हकीकत में विकसित भारत को हासिल कर सकते हैं। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान टीम इंडिया ने जो ताकत दिखाई, वही हमें सक्षम बनाएगी।’ ये बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग की बैठक में कही है।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान टीम इंडिया की ताकत को सामाजिक ताकत में बदलते हुए हमें विकसित भारत के लक्ष्य को एक जनांदोलन बनाना होगा। क्योंकि आतंक के खिलाफ किया गया ये ऑपरेशन केवल सैन्य ताकत का प्रदर्शन नहीं है। इसमें समाज को साथ लेना होगा, क्योंकि समाज ने आगे आकर हमारा समर्थन किया था।
भारत एक महत्वपूर्ण पड़ाव पर
सुब्रमण्यम ने बताया कि प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई है कि करीब तीन वर्षों में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की कगार पर है। ऐसे में भारत इस वक्त एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है, जहां से ये तेजी से विकास कर सकता है।
सभी राज्यों को विजन दस्तावेज बनाने का आह्वान
नीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी राज्यों से अपना विजन दस्तावेज सौंपने का आह्वान किया। साथ ही कहा कि जब भी मैं बोलता हूं कि हम दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं तो इसका अर्थ है 4 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी। आज हालात ये है कि हम अर्थव्यवस्था के मामले में जापान से भी बड़े हैं। अगर इसी प्रकार से हम सब अपनी योजना पर टिके रहे तो अगले 2.5 से 3 वर्षों में हम दुनिया की तीसरी सबस बड़ी अर्थव्यवस्था बना जाएंगे। प्रधानमंत्री कहते हैं कि अगर केंद्र और राज्य एक साथ आकर मिलकर काम करें तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।
पीएम मोदी ने ये भी कहा कि अब तक देश के 17 राज्यों ने अपने विजन तैयार कर लिए हैं, जिनमें से पांच राज्यों ने इसे जारी भी कर दिया है। ये राज्य यूपी, पंजाब, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात है। बाकी अगस्त तक जारी करने वाले हैं।
टिप्पणियाँ