आतंकवाद और ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने बहुत ही स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अगर दोबारा से किसी भी तरह का आतंकी हमला होता है तो भारत तगड़ा पलटवार करेगा। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर आतंकी पाकिस्तान में छुपे बैठे हैं, तो हम उन्हें वहीं घुसकर मारेंगे, जहां वो हैं। साथ ही विदेशमंत्री ने एक बार फिर से स्पष्ट किया है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है।
नीदरलैंड के दौरे पर हैं विदेश मंत्री
विदेशमंत्री डॉ एस जयशंकर नीदरलैंड के दौरे पर हैं। वहीं पर एनओएस को दिए साक्षात्कार में उन्होंने आतंकवाद से लड़ाई में भारत के नए दृष्टिकोण को उजागर किया। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, विदेश मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बात करते हुए कहा कि ये केवल एक-दूसरे पर गोलीबारे करने के बारे में नहीं है, बल्कि ये ऑपरेशन एक संदेश है। इसे जारी रखा जाना भी एक संदेश ही है।
22 अप्रैल जैसी घटना हुई तो फिर जवाब देंगे
विदेश मंत्री ने एक सवाल के जवाब में पहलगाम आतंकी हमले को याद किया और कहा कि जिस प्रकार से 22 अप्रैल को लोगों की आस्था के बारे में पूछकर उनकी हत्या की गई। इसका एक उद्येश्य कश्मीर के पर्यटन को भी नुकसान पहुंचाना था। क्योंकि पर्यटन कश्मीर की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार है। लेकिन, संदेश स्पष्ट है 22 अप्रैल जैसी हरकत दोबारा हुई तो आतंकियों पर फिर से वैसा ही हमला करेंगे।
पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों को पकड़ने में भारत सक्षम था या नहीं के सवाल पर विदेश मंत्री ने स्पष्ट कहा कि हम ये पहचानने में पूरी तरह से सक्षम थे कि आतंकी कौन थे, क्योंकि उन सभी की तस्वीरें हमारे पास थीं। पहलगाम आतंकी हमला लश्कर ए तैयबा आतंकी संगठन से जुड़े द रजिस्टेंट फ्रंट ने किया था। ये कई वर्षों से हमारे रडार पर था। 2023, 2024 और 2025 में हमने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 प्रतिबंध समिति के ध्यान में लाए थे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि हम मानते हैं कि ये लश्कर की इकाई है।
टिप्पणियाँ