एक्ट्रेस रान्या राव से जुड़े सोना तस्करी के मामले में कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर भी फंसते नजर आ रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने लगातार दूसरे दिन उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की है। आरोप है कि गृह मंत्री राव खातों से कथित तौर पर फर्जी वित्तीय लेनदेन किए गए थे। इसी मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है।
क्या है पूरा मामला
कुछ माह पहले ही सोना तस्करी के मामले में रान्या राव समेत कई आरोपियों के खिलाफ सीबीआई और डीआरआई की शिकायत पर पीएमएलए एक्ट के तहत ईडी ने केस दर्ज किया था। इसी मामले में एक दिन पहले गृहमंत्री राव के शैक्षणिक संस्थानों समेत कुल मिलाकर 16 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी। हावाला ऑपरेटरों को ध्यान में रखते हुए इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया था।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, ईडी के सूत्रों का कहना है कि जी परमेश्वर राम के शैक्षणिक ट्रस्ट पर राव के क्रेडिट कार्ड का 40 लाख रुपए के बिल के भुगतान का आरोप है। दावा किया जा रहा है ये उसने किसी प्रभावशाली व्यक्ति के कहने पर किया है। खास बात ये है कि एजेंसी को इसके भुगतान के लिए वेरिफिकेशन के लिए कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं।
टिप्पणियाँ