देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर का पराक्रम सभी स्कूलों के सेलेब्स में शामिल किया जाना चाहिए। पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में सीएम धामी ने कहा सेना के द्वारा जिस तरह से ऑपरेशन सिंदूर के द्वारा शौर्य गाथा लिखी गई उससे हर किसी को अपनी सेना पर गर्व है। हम इसे अपने पाठ्यक्रम में शामिल करेंगे।
सीएम धामी पहले भी कह चुके है कि उत्तराखंड में हर परिवार कहीं कहीं सेना से सुरक्षा बलों से रिश्ता रखता है, हमने देश की रक्षा के लिए वीरता की गाथाएं लिखी है। राष्ट्र के लिए बलिदान दिया है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को हर स्कूल के बच्चे के शैक्षिक पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाएगा।
टिप्पणियाँ