देहरादून । मांडूवाला, देहरादून में सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रावास के शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारणी सदस्य सुरेश सोनी जी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे।
इस अवसर पर श्री सोनी ने विद्याभारती द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे सेवा कार्यों की चर्चा की,उन्होंने कहा कि विद्याभारती के विद्यार्थीयों के चरित्र निर्माण,उनमें राष्ट्रवाद की भावना जागृत करने का काम अब एक वृहद रूप ले चुका है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं आमजन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा निश्चित रूप से यह छात्रावास विद्यार्थियों को श्रेष्ठ आवासीय सुविधा प्रदान करेगा और उनके सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाएगा।
उन्होंने कहा वर्ष 1952 से सरस्वती शिशु मंदिर हमारे सांस्कृतिक मूल्यों और राष्ट्रवाद की भावना को पुनः स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। हमारी सरकार भी आधुनिकता के साथ-साथ हमारी संस्कृति को जीवंत रखने वाली शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य कर रही है। वर्तमान में प्रदेश के 13 जनपदों में 500 स्कूलों में वर्चुअल क्लासरूम स्थापित किए गए हैं तथा सभी स्कूलों में एनसीईआरटी की किताबें अनिवार्य कर दी गई हैं।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि,सुषमा अग्रवाल ,प्रबंधक कैलाश मैलाना, विधायक प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र मित्तल, विद्याभारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री शिव कुमार जी, पश्चिम उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री डोमेश्वर साहू व राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक सहदेव पुंडीर सहित अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ