गत 10 मई को अखिल भारतीय पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की दो दिवसीय कार्यशाला परमार्थ निकेतन, ऋ षिकेश में प्रारंभ हुई। इसे परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद जी का सान्निध्य और आशीर्वाद मिला।
इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के प्रमुख श्री गोपाल आर्य, प्रांत के पर्यावरण संयोजक श्री सच्चिदानंद भारती, श्री जगदंबा नौटियाल सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में स्वामी चिदानंद जी ने सच्चिदानंद भारती को रुद्राक्ष का पौधा भेंट किया और पर्यावरण बचाने पर जोर दिया। उनका कहना था कि पर्यावरण को बचाना उतना ही जरूरी है, जितना कि एक जीव का सांस लेना। कार्यक्रम को कुछ अन्य वरिष्ठ लोगों ने भी संबोधित किया।
टिप्पणियाँ