धारचूला: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश नड्डा ने आज आदि कैलाश में पूजन करके भगवान शंकर का आशीर्वाद लिया। उनके साथ केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, विधायक बिशन सिंह चुफाल भी मौजूद रहे।
आदि कैलाश दर्शन के दौरान उनका सीमांत रं जनजाति समुदाय द्वारा परंपरागत रीति रिवाज से स्वागत किया गया। श्री नड्डा जॉली ग्रांट हवाई अड्डे पर आज सुबह पहुंचे जहां सीएम पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्रियों विधायकों द्वारा उनका स्वागत किया गया।
श्री नड्डा ॐ पर्वत और कैलाश दर्शन भी करेंगे उसके बाद दिल्ली वापिस लौट जाएंगे।
अपने इस दौरे को लेकर उन्होंने एक्स के जरिए कहा, “आज पिथौरागढ़, उत्तराखंड में हिमालय की गोद में स्थित अध्यात्म और संस्कृति की पवित्र स्थली आदि-कैलाश के पावन दर्शन कर धन्य हुआ। इस दौरान राष्ट्र की रक्षा में प्रतिपल कर्तव्यनिष्ठ हमारे वीर जवानों से भेंट कर उनके साहस, शौर्य व उत्साह के साक्षी बनने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ।=अलौकिक सौंदर्य और आस्था के केंद्रों से परिपूर्ण, व्यास घाटी में स्थित ॐ पर्वत समेत सभी पावन स्थल हमारी सनातन संस्कृति की पहचान और समग्र विश्व में करोड़ों शिवभक्तों की आस्था का केन्द्र हैं।”
PM मोदी और रक्षा मंत्री ने भी की थी जवानों से मुलाकात
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑपरेशन सिंदूर के बाद पंजाब के आदमपुर एय़रबेस पहुंचे थे, जहां उन्होंने जवानों से मुलाकात की थी। उसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कश्मीर गए थे। फिर वो भुज भी गए, जहां जवानों से मुलाकात की और उनकी हौसलाफजाई की।
टिप्पणियाँ