पाकिस्तान में लश्कर के शीर्ष आतंकी को अज्ञात हमलावरों ने ढेर कर दिया। आतंकी की पहचान सैफुल्लाह खालिद के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह भारत में तीन आतंकी हमलों में शामिल था और पाकिस्तान के सिंध प्रांत के मतली बदीन से काम कर रहा था। उसने नेपाल में भी अपना बेस बनाकर रखा था।
वर्ष 2006 में महाराष्ट्र के नागपुर में आरएसएस मुख्यालय पर हमला करने की साजिश रची थी। आतंकी कार से आए थे और पुलिस की वर्दी पहने हुए थे। वे अपने नापाक मंसूबों में सफल होते उससे पहले महाराष्ट्र पुलिस ने उन्हें ढेर कर दिया। आतंकियों के पास से हैंड ग्रेनेड, आरडीएक्स और एके-56 रायफल मिली थी।
सैफुल्लाह ने उत्तर प्रदेश के रामपुर में सीआरपीएफ कैंप पर हमला कराया था। वर्ष 2005 में बेंगलुरु में हमला कराया था। भारतीय विज्ञान संस्थान के ऑडिटोरियम से बाहर निकलते समय भीड़ पर आतंकियों ने फायरिंग की थी। इस हमले में एक प्रोफेसर की मौत हो गई थी।
टिप्पणियाँ