क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान के लिए बहुत ही सटीक बात कही थी कि ‘कुत्ते की दुम टेढ़ी की टेढ़ी ही रहती है’। पाकिस्तान हर बार अपनी हरकतों से इस कहावत को चरितार्थ कर ही देता है। ऑपरेशन सिंदूर में बुरी तरह से तबाह होने के बाद वो खुद से ही सीजफायर के लिए गिड़गिड़ाया था। अब खुद ही बार-बार सीजफायर का उल्लंघन भी कर रहा है। बीती रात एक बार फिर से देश के सीमावर्ती राज्यों जम्मू कश्मीर, राजस्थान औऱ पंजाब में पाकिस्तानी ड्रोन ने घुसपैठ की, जिसे भारतीय एय़रडिफेंस सिस्टम ने पल भर में ही तबाह कर दिया।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, रात के करीब 9 बजे पाकिस्तान ने ड्रोन के जरिए जम्मू कश्मीर के सांबा, राजस्थान के बाड़मेर व झुंझनू जिले के चिड़वा औऱ पिलानी में भी आसमान में ड्रोन जैसा ऑब्जेक्ट देखने को मिला। इसके बाद जिले के कलेक्टर ने एहतियातन जिले में ब्लैकआउट करने का आदेश जारी कर दिया। वहीं पंजाब के पठानकोट और जालंधर में भी पाकिस्तानी ड्रोन ने घुसपैठ की।
होशियारपुर में धमाके के बाद ब्लैकआउट
दूसरी ओर पंजाब के ही होशियारपुर जिले में 5-7 धमाके एक साथ सुने गए। इसके तुरंत बाद जिला प्रशासन ने पूरे जिले में ब्लैकआउट घोषित कर दिया। इस बीत हालात को देखते हुए पठानकोट, अमृतसर और तरनतारन में जिला प्रशासन ने आज (मंगलवार) भी स्कूल बंद रखने का फैसला किया है। जबकि, फाजिल्का में दो दिनों के लिए स्कूलों को बंद रखा जाएगा।
DGMO वार्ता के बाद भी नहीं सुधर रहा पाकिस्तान
गौरतलब है कि सोमवार को भारत और पाकिस्तान के बीच DGMO स्तर की बातचीत हुई। इसमें तय हुआ कि दोनों ही पक्ष बॉर्डर से सेनाओं को कम करेंगे। इसके अलावा एक दूसरे के प्रति शत्रुता पूर्ण कार्रवाई नहीं करेंगे। लेकिन, इसके कुछ ही घंटे के बाद एक बार फिर से पाकिस्तान ने भारत में ड्रोन के जरिए घुसपैठ की। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि उसे बातें समझ ही नहीं आई हैं।
गौरतलब है कि 7 मई को शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को तगड़ा नुकसान पहुंचा, जिसके बाद 10 मई को उसे भारत से बातचीत की पेशकश की और फिर सीजफायर हुआ। लेकिन, उसके बाद से लगातार वह सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है।
टिप्पणियाँ