भारत सरकार के पीआईबी फैक्ट चेक ने पाकिस्तान के सोशल मीडिया हैंडल के इस दावे को खारिज कर दिया कि हिमालय क्षेत्र में तीन भारतीय फाइटर जेट क्रैश हुए हैं।
दावे में क्या कहा गया
पाकिस्तान के शकील अहमद नाम के हैंडल ने एक्स पर दावा किया, “भारतीय कश्मीर में चार स्थानीय सरकारी सूत्रों ने रॉयटर्स को बताया कि रात के समय हिमालय क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में तीन लड़ाकू विमान क्रैश हो गए।”
ये है सच्चाई
पीआईबी ने इंडिया टुडे की रिपोर्ट का हवाला देते हुए तुरंत इस गलत सूचना का खंडन किया और कहा कि यह सच नहीं है। दरअसल, यह तस्वीर जून 2016 में राजस्थान में हुए मिग-27 क्रैश की है। रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय वायुसेना का एक मिग-27 लड़ाकू विमान करीब नौ वर्ष पहले राजस्थान के जोधपुर जिले के रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। पायलट को विमान से सुरक्षित बाहर निकल लिया गया, जबकि कुछ लोग घायल हो गए थे।
पीआईबी ने इंडिया फाइट्स प्रोपेगैंडा हैशटैग के साथ शनिवार (10 मई) को एक्स पर लिखा, “क्या हिमालय में 3 IAF जेट क्रैश हुए? कई पाकिस्तान समर्थक सोशल मीडिया अकाउंट पर झूठा दावा कर रहे हैं कि हिमालय क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में तीन फाइटर जेट क्रैश हुए हैं। पीआईबी फैक्ट चेक में यह दावा फेक निकला है। वायरल की जा रही यह तस्वीर पुरानी है, जो 2016 की है।”
🚨Did 3 IAF Jets Crash in Himalayas? 🚨
Several pro-Pakistan social media accounts are falsely claiming that three fighter jets have crashed in different areas of the Himalayan region.#PIBFactcheck
– This claim is #FAKE
– The image being circulated is old, dating back to… pic.twitter.com/WZ9cBLWXWI
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 10, 2025
बता दें कि भारत की जवाबी कार्रवाई से तिलमिलाया पाकिस्तान लगातार ड्रोन, लंबी दूरी के हथियारों और फाइटर जेट्स का इस्तेमाल करके भारत की पश्चिमी सीमाओं को निशाना बना रहा है। एक संयुक्त ब्रीफिंग के दौरान, कर्नल सोफिया कुरेशी ने भी खुलासा किया कि पाकिस्तान ने श्रीनगर से छल्लिया तक 26 स्थानों पर हमला किया था, जिसमें आर्मी अस्पताल, नागरिक बुनियादी ढांचा और सैन्य प्रतिष्ठान शामिल थे।
टिप्पणियाँ