कश्मीर के पहलगाम हमले में मारे गए हिंदुओं के संबंध में राबर्ट वाड्रा ने बयान दिया था। अब उनके इस बयान को लेकर जनपद न्यायालय में कंप्लेंट केस फाइल किया जाएगा। रॉबर्ट वाड्रा के उस बयान पर आपत्ति जताते हुए अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। उच्च न्यायालय ने याचिका की सुनवाई करते हुए कहा है कि याची के पास दो रास्ते हैं। वह क्रिमिनल या सिविल प्रोसीजर को अपना सकती हैं। इस निर्णय के बाद अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री का कहना है कि रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ कंप्लेंट केस दाखिल करेंगी।
उल्लेखनीय है कि कश्मीर के पहलगाम में अप्रैल माह में एक आतंकी हमले में हिंदुओं की हत्या कर दी गई थी। उसके बाद राबर्ट वाड्रा ने इस पर बयान दिया था। अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री का कहना है कि वाड्रा का बयान मुस्लिम लीग के बयान की याद दिलाता है। जिस तरीके से मुस्लिम लीग की कार्य प्रणाली थी। जिसकी वजह से भारत का विभाजन हुआ था। राबर्ट वाड्रा का बयान ठीक उसी तरीके का बयान था।
उल्लेखनीय है कि रॉबर्ट वाड्रा ने कहा था कि हिंदुओं की मास किलिंग इसलिए हुई क्योंकि सरकार हिंदुओं को प्रमोट कर रही है और मुसलमान डरे हुए हैं। अगर मुसलमान डरे हुए रहेंगे तो ऐसी घटनाएं होती रहेगी।
टिप्पणियाँ