इसे क्या कहा जाए, ये आप सोचिए। लेकिन लोग इसे भड़काऊ मामला मानकर चल रहे हैं, क्योंकिं इससे सांप्रदायिक सद्भाव के बिगड़ने की आशंका है। हम बात कर रहे हैं रोडवेज की बस में नमाज अदा किए जाने के मामले की। जी हां ये घटना कर्नाटक के हावेरी जिले एक मुस्लिम बस ड्राइवर ने अपनी ड्यूटी के वक्त बीच बस में नमाज अदा की। इस मामले में बवाल मचने के बाद सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं।
लाइव हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, ये मामला 29 अप्रैल का बताया जा रहा है, जब बस हब्बल्ली से हावेरी जा रही थी। उसी दौरान बस ड्राइवर ए के मुल्ला ने बस के अंदर ही नमाज अदा की। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क के किनारे बस खड़ी करके मुल्ला सीट पर बैठ जाता है और नमाज पढ़ने लगता है। उस दौरान बस में अन्य यात्री भी थे।
कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वहीं कुछ लोगों ने इसकी शिकायत परिवहन विभाग से भी की। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कर्नाटक के परिवहन मंत्री रामालिंगा रेड्डी इस पर संज्ञान लेते हैं उत्तर पश्चिम कर्नाटक सड़क परिवहन निगम के प्रबंधक को मामले की जांच करने कहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ड्राइवर, जिसने नमाज पढ़ी थी, उसकी उम्र 58 साल की है। उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई हो रही है औऱ यात्रियों के द्वारा की गई शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ एक्शन लेंगे।
परिवहन मंत्री का बयान
मंत्री रामालिंगा रेड्डी इस घटना को लेकर कहते हैं कि अगर कोई व्यक्ति सार्वजनिक सेवा में कार्यरत है तो उसे कुछ नियमों का भी पालन करना होता है। संविधान सभी को अपने धर्म का पालन करने का अधिकार है, लेकिन अपने ड्यूटी के दौरान ऐसा नहीं होना चाहिए। बहरहाल, सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर तीखी बहस छिड़ गई है।
टिप्पणियाँ