भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने रामपुर में कहा कि “इन आतंकवादियों का अंत दहलाने वाला होगा और न केवल दहशतगर्दी बल्कि उनके आकाओं को भी दहलाने वाला होगा। उनके द्वारा किए गए जुल्म का अंत करने का समय आ गया है। चाहे वे पाताल में हों, देश के किसी भी कोने में या देश के बाहर भी किसी कोने में हों, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से कब्जाए गए पीओके को भारत का हिस्सा बनाने का समय आ गया है। पीओके अमृतकाल में ही भारत का हिस्सा बनेगा, न केवल भारत के लोग बल्कि पीओके में यातनाएं झेल रहे लोग भी यही चाहते हैं।”
उन्होंने ने कहा कि मुल्क के दुश्मनों को सबक सिखाने के लिए देश के सौहार्द, एकता को मजबूत और महफूज रखना होगा। आजादी के अमृत काल में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को भारत का हिस्सा बनाने के संसद के संकल्प को पूरा करने का वक्त आ गया है। भारतीय संसद ने 22 फरवरी 1994 को सर्वसम्मति से संकल्प पारित किया था कि पीओके भारत का हिस्सा है, इसे पाकिस्तान के अनधिकृत कब्जे से मुक्त कराना है। इसीलिये जम्मू-कश्मीर विधानसभा की 24 सीटें आरक्षित की गई हैं।
टिप्पणियाँ