दिल्ली के सीलमपुर में 17 वर्षीय हिंदू लड़के कुणाल की हत्या मामले में पुलिस ने अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें मुख्य आरोपी लेडी डॉन जिकरा के साथ साहिल (18), जाहिदा (42), नफीश (32), सोहेब (35), अनीश (19), विकास (29) का नाम शामिल है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 17 और 15 साल के दो नाबालिग भी हैं। इन पर कुणाल की चाकू से गोदकर हत्या का करने का आरोप है। पुलिस अब भी मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
साहिल की कुणाल से थी पुरानी दुश्मनी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना सीलमपुर के जे ब्लॉक इलाके में हुई है। साहिल की कुणाल से पुरानी दुश्मनी थी। 17 अप्रैल को सीलमपुर में जिकरा, साहिल और उनके अन्य साथियों ने कुणाल की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि कुणाल को उसके परिवार के सदस्यों द्वारा पहले जेपीसी अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1)/3(5) के तहत मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई। जांच के लिए सीलमपुर थाने की पुलिस टीम के साथ अन्य टीमों को भी शामिल किया गया। जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर घटना में शामिल संदिग्ध आरोपियों की पहचान की गई, जिसके बाद 18 अप्रैल की शाम को मुख्य आरोपी 19 वर्षीय जिकरा को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, मेरठ, मुरादाबाद और अमरोहा सहित दिल्ली-एनसीआर में छापेमारी की गई।
हत्या बदले की भावना से की गई
पुलिस पूछताछ में जिकरा ने खुद यह बात कबूल की है कि हत्या बदले की भावना से की गई थी। जिकरा ने पुलिस को बताया कि उसके चचरे भाई साहिल पर पिछले वर्ष दीवाली के समय हमला हुआ था। यह हमला कुणाल के दो दोस्तों शंभू और लाला ने किया था। हमले के समय कुणाल भी वहां मौजूद था, लेकिन नाबालिग होने के कारण उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी। जिकरा और साहिल को शक था कि कुणाल ने ही हमले की साजिश रची थी। इसलिए उन्होंने कुणाल से बदला लेने के लिए हत्या का प्लान बनाया था।
मां ने हत्यारों को तड़पाकर मारने की मांग की
कुणाल की मां ने अपने बेटे के हत्यारों के लिए भी उसी तरह मौत की दुआ की है। मां की मांग है कि उन आरोपियों को भी वैसे ही तड़पाकर मारा जाए जैसे उनके बेटे को मारा गया था।
टिप्पणियाँ